सेल्फी के चक्कर गई युवक की जान..हाथियों ने पटक पटक कर मार दिया..!

जंगली हाथी के साथ फोटो खींचा रहे युवक को हाथी ने कुचला मौत

बलरामपुर में हाथियों का उत्पात जारी, तोड़े दो घर, आधा दर्जन गांव में दहशत

अम्बिकापुर/बलरामपुर 

सेल्फी फीवर इस युवक को इस बार काफी महँगा पड़ चुका है, जंगली हाथियों संग फोटो लेने के चक्कर में युवक हाथियों की चपेट में आ गया, और हाथियों ने उसे कुचल कर मौत के घाट उतार दिया, बलरामपुर.रामानुजगंज जिले में गज दलों का उत्पात जारी है। 11 सदस्यीय हाथियों के दल ने बलरामपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसकेपी गांव में एक ग्रामीण को उस वक्त हाथियों ने कुचल कर मौत के घाट उतार दियाए जब उक्त युवक हाथियों को देख अपने दोस्त को मोबाईल देकर हाथियों के साथ फोटो खींचा रहा था। इसके अलावा गज दलों ने सौनी ग्राम में भी जमकर उत्पात मचाते हुये दो ग्रामीणों के मकानों को ढहा दिया है। ग्राम में हाथी के प्रवेश से दहशत का माहौल निर्मित है। वन विभाग की टीम हाथियों पर लगातार नजर बनाई हुई हैए लेकिन गज दल सौनी ग्राम के ही जंगल में डेरा जमाये हुये हंै। क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के लोग हाथियों के आ धमकने से दहशत में हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहाडीह निवासी मेडिकल दुकान संचालक नसीम खान आत्मज मुमताज खान उम्र 30 वर्ष बसकेपी के जंगल में हाथियों के आ जाने की सूचना पर उसे देखने पहुंचा था। जंगल में हाथियों को देख वह अपने दोस्त को मोबाईल पकड़ा कर हाथियों के साथ फोटो खींचवा रहा था। उसी दौरान हाथियों ने उसे कुचलते हुये मौत के घाट उतार दिया। गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में लगभग 20 दिनों से 11 सदस्यीय गज दल डेरा जमाये हुये थे। राजपुर परिक्षेत्र में तीन लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद गज दलों ने कई मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वन विभाग की टीम काफी मशक्कत के बाद गज दलों को राजपुर वन परिक्षेत्र से खदेडने में तो कामयाब रहीए लेकिन अब गज दल जिला मुख्यालय बलरामपुर से महज 10.15 किमी दूर गांव में विचरण कर रहे हैं। गज दलों के विचरण से आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित है। गत शनिवार की रात गज दल सौनी ग्राम में दो ग्रामीणों के मकान तोड़ दिये हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच मुआवजा प्रकरण तैयार करने में लगी हुई थी। वन विभाग की टीम व हुल्ला टीम सौनी ग्राम पहुंच हाथियों को खदेडने लगातार प्रयास कर रहे हैं।