अनुराग सिंहदेव से मिलने उनके घर पहुंचे अजीत जोगी..!

अम्बिकापुर 
भाजयुमो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एंव भाजपा के प्रदेश मंत्री अनुराग सिंह के पिता अरूण प्रताप सिंहदेव के निधन के बाद सोमवार को छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री एंव जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने अनुराग सिंह के निवास पर पंहुचे। इस दौरान श्री जोगी ने वहां तकरीबन 30 मिनट रूककर शोकाकुल परिवार को दुख की इस समय से उबरने के लिए धाडस बंधाया। वैसे तो अजीत जोगी ने दुख की इस घडी मे भाजपा नेता के घर पंहुच कर दलगत राजनीति उठकर सामाजिकता का उदाहरण पेश किया है , लेकिन कल अपनी पार्टी की सभा मे शामिल होने आए श्री जोगी के इस समाजिकता को देखकर भाजपाई के साथ कांग्रेसियो के भी कान तो खडे ही हो गए है।

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने रविवार को अम्बिकापुर के डाईट मैदान मे अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ की आमसभा को संबोधित किया था। जिसके बाद रविवार की रात्रि अम्बिकापुर के सर्किट हाउस मे विश्राम कर सुबह उनको सूरजपुर के भैयाथान मे एक सभा को संबोधित करना था , लेकिन वहां जाने से पहले जोगी स्वर्गीय अरूण प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि देने अनुराग सिंह के एमजी रोड के समीप स्थित निवास पंहुच गए , इस दौरान उन्होने दिवंगत श्री सिंह को श्रद्दा सुमन अर्पित किया और उनके पुत्र भाजपा नेता अनुराग सिंह से लंबी चर्चा की, जिसके बाद अजीत जोगी हेलीपैड से सूरजपुर के लिए रवाना हो गए।