कोरिया
चिरमिरी से ए.खान
युथ क्लब चिरमिरी के द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुरूपिया प्रतिभा कला को जिंदा रखने के लिए नव वर्ष के दुसरे दिन हल्दीबाड़ी नगर में बहुरूपिया कला का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों कलाकारों के द्वारा अपनी अपनी कला प्रदर्शन कर नगरवासियों का मनमोह लिया। युथ क्लब चिरमिरी के द्वारा सोमवार को हल्दीबाड़ी नगर में दुसरी वर्ष नव वर्ष के दुसरे दिन बहुरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि खेल युवा एवं कल्याणमंत्री भईया लाल राजवाडे एवं विशिष्ट अतिथि विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक दीपक पटेल, डाॅ. संजय कुमार सिंह, भाजपा जिला महामंत्री रामेश्वार पाण्डेय, देवेन्द्र तिवारी, निलम सालूजा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता सिंह, गायत्री बिरहा, पार्षद बलदेव दास आदि की उपस्थिति में किया गया।
मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्षों पुरानी विलुप्त कला को बचाने के यह प्रयास युथ क्लब चिरमिरी का प्रशंसनीय तथा इस तरह के कार्यक्रम का आनंद समस्त चिरमिरी की जनता परिवार के साथ उत्साहित होकर आनंद के साथ देखती है। यह चिरमिरी की जनता के लिए उक्त कला का प्रदर्शन निश्चित ही सराहनीय कदम है। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल सहित डाॅ. संजय सिंह सीएमओं एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र एवं कल्याण बोर्ड सदस्य एसईसीएल बिलासपुर बजरंगी शाही, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव, पूर्व क्षेत्रीय इंटक अध्यक्ष शंकर राव, कोरिया जिला अध्यक्ष कलावती मरकाम, निगम सभापति किर्तीवासों, पार्षद एल्डरमेन एवं युथ क्लब के पदाधिकारी आदि के द्वारा सम्बोधित किया गया। स्वागत भाषण संयोजक संजय सिंह के द्वारा दिया गया। मंच का संचालन इन्द्रजीत सिंह छाबड़ा, रीत जैन आदि के द्वारा किया गया।
दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ प्रतियोगिता सायं 4 बजे तक चली इस दौरान कलाकारों ने नगर में घुम घुम कर कला का प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मण्डल के समक्ष भी पुरस्कार पाने के लिए अपना जोरदार कला का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी चिरमिरी के तत्वाधान में शांति व्यवस्था बहाल करने हेतु सुनील सिंह, एन पी राजवाडे, दिलीप दुबे, प्रताप सिंह ठाकुर, आर एन पटेल, अमर जायसवाल, यातायात प्रभारी शारदादीन मिश्रा, आरक्षक विनोद तिवारी, दीपक सिंह, विमल जायसवाल, प्रिन्स कुमार राय, सहित सैकडों की संख्या में पुलिस लाईन से आये आरक्षकों के द्वारा बखुबी अपने काम का अंजाम दिया गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने युथ क्लब चिरमिरी के संजय सिंह, अमरेश सिंह, दीप नारायण त्रिपाठी, लक्की पराशर, अमित अग्रवाल, इन्द्रजीत छाबड़ा, रीत जैन, राकेश पराशर, लियाकत अली, आदि सक्रिय रहे। निर्णायक की भुमिका निर्वहन करने में रतन जैन, राजीव वर्मा, श्रीमती बबीता सिंह, श्रीमती इन्दुपनेरिया, श्रीमती नीलम सालूजा, बलदेव दास, शाहीद महमूद, डाॅ आनंद, आयाजुद्दीन सिद्दीकी, शंकर राव आदि का योगदान रहा। हजारों की संख्या में उपस्थित महिला पुरूश बच्चों के द्वारा होती विलुप्त कला का आनंद उठाये।
बहुरूपिया प्रतियोगिता में कलाकारों द्वारा ग्रंथों के आधार पर सीता हरण, भारत माता, रानीलक्ष्मी बाई, शेषनाग एवं श्रीकृष्ण अवतार, कामदेव, यमराज धर्मराज, हनुमान जी की वानर सेना सहित मोदी की योजनाओं पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत् शौचालय, गंदगी और मच्छर से होने वाली बीमारियों एवं फिलहाल की गई नोटबंदी पर आधारित कला का प्रदर्श कर बखुबी सराहा। इसी प्रकार चिरमिरी कब्रिस्तान में तबदिल होने से पहले ही कलाकारों के द्वारा समस्त चिरमिरी की जनता और बुध्दजीवियों को जगाने का काम किया। विलुप्त होते जानवार डायनासौर, भारतनाट्यम आदि कलाकारों के द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में निर्णयक मण्डलों की बहुरूपिया कला प्रदर्षित करने वाले को सर्वश्रेष्ठ कला का प्रदर्शन करने के लिए चयन के लिए चार टीमें को अलग अलग स्थानों पर स्थापित किया गया है। प्रतियोगिता में 60 कलाकारों क ेद्वारा भाग लिया गया। जिसमें समुह ग्रुप में 30 और एकल ग्रुप में 18 कलाकारो ने अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। जिन्हें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाडे के द्वारा प्रथम बहुरूपिया को मोटर साईकिल पुरस्कार इसी तरह विशिष्ट अतिथियों के द्वारा लेबटाप और अलमारी आदि सैकडों की संख्या में पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं सीजीबीई चिरमिरी के जे.ई. आशीष लकड़ा की उदासीन कार्यशैली एवं निम्न गुणवत्ता युक्त की जा रही मरम्मतीकरण के कारण बहुरूपिया प्रतियोगिता में लगभग कई घण्टों तक बिजली व्यवस्था न रहने के कारण और दबाव वश बिजली विभाग के द्वारा बिजली देने के प्रयास किया जा रहा था परन्तु सोमवार को पूरे दिन मिनटों के लिए बिजली आती और घण्टों गुल रहती। अंतिम समय तक बिजली व्यवस्था विभाग द्वारा बहाल नहीं कर पाया गया।