शराब माफियाओ का कहर … रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मिलने लगी धमकी !

अंबिकापुर –

अवेध रूप से अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे कुछ लोगो द्वरा बिजली का काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट के बाद पुलिस द्वारा मजदूरों की रिपोर्ट न लेने का व उल्टा उन्हें ही धमकाने का मामला सामने आया है। देर रात जनप्रतिनिधियो के दबाव में पीड़ितों का आवेदन तो ले लिया गया लेकिन घटना के दूसरे दिन भी आरोपियों पर कार्यवाही न कर पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र खैराडीह के रविवार दोपहर का है।

प्रतापपुर थाना में सोमवार को आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने आये रामदास,कमाल सिंह,मनदीप कुमार व रतन सिंह निवासी वाड्रफनगर ने की वे ग्राम खैराडीह के पास बिजली खम्भो में तार खिंचाई का काम कर रहे थे। सड़क में इस दौरान तार गिरा हुआ था तभी प्रतापपुर की ओर से मोटरसायकल में दो लोग अंग्रेजी शराब लेकर आ रहे थे उन्हें आता देख उन्होंने रोकने का प्रयास किया किन्तु वे नहीं रुके और तार में फसकर गिर गए,जिसके बाद मोटरसायकल सवार दोनों ब्यक्तियों ने उनके साथ पटक कर मारपीट की और वहां से चले गए । इस घटना के कुछ देर बाद स्कार्पियो से उनके साथ कई लोग फिर से आये तथा गली गलौज करते हुऐ मारपीट की । घटना के बाद से मजदुर काफी डर गए थे तथा उन्होंने गाँव में जाकर शरण ली । कुछ गांव वालों का साथ मिलने के बाद सोमवार को सुबह दस बजे के करीब वे प्रतापपुर थाने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आये लेकिन उनकी रिपोर्ट लेने से मना करते हुऐ उन्हें ही धमकाना चालू कर दिया। वे रिपोर्ट लिखने के इंतजार में देर रात तक थाने में ही बैठे रहे। फिर उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क किया तो उनके दबाव में पुलिस ने घटना सम्बन्धित आवेदन लिया।किन्तु पुलिस ने अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही नही की। हम जब थाने में आवेदन देकर वापस आ गए तो फिर से आरोपियों ने गांव में आकर धकया की नेतागिरी कर रहे।