सर्व ब्राह्मण परिषद ने मंदिर निर्माण का किया भूमि पूजन..!

बिलासपुर 
पेंड्रा से रामेश्वर तिवारी 
सर्व ब्राह्मण परिषद इकाई सकोला, कोटमी के तत्वाधान में माता चौरा परिसर सकोला कोटमी में माँ शाक्ति देवी भगवान शिव व राधा कृष्ण मदिंर निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मंगल कार्य की पावन बेला में मुख्य यजमान श्री हरिशंकर चौबे (मदिंर निर्माण कर्ता) थे। कार्यक्रम के सुभअवसर पर सर्व प्रथम वैदिक विधि-विधान के साथ देवी आवाहन कर स्थापित किये जाने वाले देवी-देवताओ का वैदिक मंत्रोच्चारण से षोडशोपचार पूजन किया गया तदउपरान्त भूमि पूजन शिलान्यास व धर्म ध्वजा का पूजन किया गया तत्पश्चात् अभ्यागत अतिथिजनो द्वारा शिलान्यास पूजन कर भगवान परसुराम जी के छायाचित्र के समकक्ष दीप प्रज्जवलन कर निर्माण कार्य की नीव रखी गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी आर0 एस0 पाण्डेय अतिविशिष्ट अतिथि सर्व ब्राहा्रण परिषद पेण्ड्रा उपाध्यक्ष आदित्य पाण्डेय, श्रीकांत चतुर्वेदी (सचिव) डॉ0 मृत्युंजय शर्मा (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी) विशिष्ट अतिथि जनार्दन पाण्डेय (प्राचार्य शिशु मदिंर पेण्ड्रा) भगवान दास शर्मा, श्याम बिहारी चतुर्वेदी, (डिप्टी रेंजर) गीता शुक्ला (पूर्व जनपद सदस्य) ज्ञानचन्द शर्मा ,सुमेर सिंह पटेल तथा अध्यक्षता सतीश शर्मा (अध्यक्ष परिषद सकोला) ने की। इस शुभ अवसर पर अभ्यागत अतिथिजनो का विप्रसमाज द्वारा तिलक लगाकर फूल माला से स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम मुख्यअतिथि द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि मदिंर के निर्माण कार्य हो जाने से समाज के साथ-साथ क्षेत्र व देश के लोग नमन करेंगे। ब्राहा्रणो की परिकल्पना से ही धर्म की रक्षा व राष्ट्र का उत्थान होता है समाज के कल्याण हेतु विप्रजन संगठित होकर ऐसा सरहनीय कार्य कर जाते है जिससे सारे समाज के लोग अनुकरणीय और वंदनीय मानते हैं। ‘‘महाजनों येन गतः सपन्थाः‘‘ परिभाषित सूक्ति निश्चित रूप से आज यहां परिलक्षित होती हैं जब हम शिक्षा व संस्कार की मुख्य धारा से जुड़कर नैतिकता व राष्ट्रवादिता का कार्य करते है तो समाज के साथ साथ देश व राष्ट्र सशक्त होकर उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है ऐसे समय में समाज को संगठित होने की आवश्यकता है मुख्य यजमान का यह मंगल कार्य बिना विघ्नबांधा के साथ सम्पन्न हो यही विप्र समाज की मंगल कामना है।
तत्पश्चात् अति विशिष्ट अतिथि आदित्य पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा ब्राहा्रण समाज की परिकल्पना को सार्थकता प्रदान करते हुए चौबे जी ने जो साहसिक कदम उठाया है और जो समाज के समक्ष आज  परशुराम भवन व मंदिर का निर्माण कार्य कर रहे हैं यह समाज के लिए अनुकरणीय पहल है निश्चित यह परिपूर्ण होकर समाज हेतु मार्ग प्रशस्त करेंगा।
तत्पश्चात् श्री चर्तुवेदी ने अपने वक्तव्य में मंदिर निर्माण कार्य परिपूर्ण होने से विप्र समाज के साथ साथ क्षेत्र के सभी वर्गो का कल्याण निहित है तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि श्री पाण्डेय ने आर्शीवचन में कहा कि सनातनयुग से ही गौ ब्राहा्रणा की पूजा होती रही है ब्राहा्रणों के आगे आने से एक अच्छे भारत की कल्पना समाज का निर्माण समाज की संरचना निहित है अच्छा समाज अच्छा वातावरण बनाना समाज को नयी दिशा व सही मार्ग दर्शन ये सब ब्राहा्रणों के हाथ में है।
तत्पश्चात् कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सतीश शर्मा ने उद्बोधन में कहा विप्र समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोग भी धर्म की रक्षा व समाज के उत्थान हेतु समर्पित रहें। समाज के प्रति सहयोग की भावना व सभी लोगों को साथ लेकर चलने की भावना व समाज के प्रति अच्छे कार्य करना हर व्यक्ति के अन्तःकरण में होनी चाहिए।
कार्यक्रम के समापन बेला में सभी विप्रों के प्रति सौहार्द की भावना व्यक्त करते हुए मंचीय कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता बलराम तिवारी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष पुरषोत्तम शर्मा द्वारा किया गया एवं पूजन ओम प्रकाश पाण्डेय द्वारा विधि विधान के साथ सम्पन्न कराया गया, इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से हरिवंश पाण्डेय, कृष्णा तिवारी, सुरेन्द्रनाथ ओझा, हीरामणि पाण्डेय, सरस्वती शर्मा, सरस्वती चौबे, आभा चौबे, लव शर्मा, अश्वनी शर्मा, हंसराज पाण्डेय, विनोद मिश्रा, नरेन्द्र अग्निहोत्री, लक्ष्मण तिवारी, कृष्णकांत चौबे, धनेश्वर तिवारी, रामेश्वर तिवारी, राजेश शर्मा, अमन शर्मा, भुनेश्वर द्विवेदी, रवि गुप्ता, शिव गुप्ता, दुर्गेश साहू, अजीत गुप्ता, जयप्रकाश, अंगत पाण्डेय, गोपाल चौबे, नीरज जायसवाल, शंकरसोनी, पूरन लाल शर्मा, राघवेन्द्र पाण्डेय, तापेश्वर मरावी, मनीमोहन राय, सहित पेण्ड्रा, गौरेला पतगंवा एवं इकाई के समस्त विप्रजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जयघोष मंगल कामना के साथ प्रसाद वितरण किया गया।
unnamed-2