सूरजपुर पुलिस डायरी….

 

सूरजपुर:

बसदेई चैकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिरसी व झांसी निवासी दो अलग-अलग नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम सिरसी निवासी एक नामालिग लड़की को गांव के ही सूरज चेरवा ने बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले गया वहीं दूसरी घटना में ग्राम झांसी निवासी एक नाबालिग लड़की को अनिल नाम के लड़के ने बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले गया। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने सूरज चेरवा व अनिल के विरूद्ध धारा 363, 366 के तहत् अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर पता तलाष कर रही है।

 

सूरजपुर

प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महुआहाड़ी पारा में दो मोटर सायकल चालकों द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक मोटर सायकल चलाते हुए आपस में एक्सीडेंट कर देने के मामले में पुलिस ने दोनों चालाकों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम महुआहाड़ी पारा में मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीए 3948 के चालक लाल सिंह व मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 6775 के चालक षिवराम हरिजन ने तेज व लापरवाही पूर्वक मोटर सायकल चलाते हुए आपस में एक्सीडेंट कर दिये जिससे दोनों को चोटें आई है। दोनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध धारा 279, 337 के तहत् अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

प्रतापपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ग्राम केरता में एक 19 वर्षीय लड़की को अकेली पाकर वहीं के एक व्यक्ति द्वारा उसे बेईज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम सिलसिला थाना बतौली निवासी 19 वर्षीय लड़की को ग्राम केरता में अकेली पाकर वहीं के सुनील बखला ने उसे बेईज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ कर रहा था। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने सुनील बखला के विरूद्ध धारा 354(क) के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

प्रतापपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मकनपुर निवासी एक महिला द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने उसके पास से 3 लीटर महुआ शराब जप्त कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मकनपुर निवासी नसीमा खातुन पति फजल अंसारी ने अपने पास अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखी है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके पास से 3 लीटर महुआ शराब अवैध रूप से रखे पाये जाने पर जप्त कर उसके विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

बिश्रामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नर्सरीपारा निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही दो व्यक्तियों द्वारा मिलकर उसके घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम नर्सरीपारा निवासी नेगीराम बरगाह को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही संजय बरगाह व बनारसी बरगाह ने मिलकर उसके घर में घुसकर मारपीट किये जिससे उसे चोट आई है। नेगीराम बरगाह की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध धारा 458, 323, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

समीपस्थ ग्राम बड़कापारा निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिष के कारण साहू गली सूरजपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर राॅड से मारपीट कर चोट पहुंचाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम बड़कापारा निवासी सुभाष राजवाड़े को पुरानी रंजिष के कारण साहू गली सूरजपुर निवासी मुकेष उर्फ छोटू साहू ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर राॅड से मारपीट किया जिससे उसे चोट आई है। सुभाष राजवाड़े की रिपोर्ट पर पुलिस मुकेष के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।