शराबबंदी के लिए कवायद हुई तेज..!

रायपुर 

प्रदेश के लगभग 40 प्रतिशत दारु से पीड़ित गरीब मंजूर किसान इससे और गरीब बीमार और समाज में उपेक्षित और पारिवारिक अशांति झेल रहे है महाराष्ट्र में पूर्ण शराब बंदी के लिए  दिनांक 18नवम्बर 2016 और 19 नवम्बर को अग्रसेन भवन में निःशुल्क ज्योतिष शिविर का आयोजन हुआ ,,,जिसमे लगभग 300 से ऊपर जातको ने अपनी कुंडली बनवाई और अपना भविष्य जाना ,,,नारी शक्ति स्वाभिमान मंच की महाराष्ट्र इकाई के द्वारा की गई,20 नवम्बर को सहस्त्र रूद्र यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश के सभी 22 अनुषांगिक संगठनों  के पदाधिकारी शामिल हुए,,,यह नारी शक्ति स्वाभिमान मंच का महाराष्ट्र का प्रथम अहिंसक आध्यात्मिक आंदोलन था ,,नारी शक्ति मंच के बैनर तले सोमवार 20 नवम्बर को दोपहर 11:36 से 12:24  शुभ मुहूर्त पर बैन गंगा की पवित्र निश्रा में तुमसर के अग्रसेन भवन के प्रांगण में रुद्राभिषेक का जीवनदायि आयोजन किया गया,,,,अभिषेक कारेमोरे ने कहा सबसे कालाधन पैदा करने वाले और विषतुल्य शराब को सरकार को एक क्षण में बंद कर देना चाहिए,,

इस अवसर पर तुमसर के सभी पत्रकार पुरे समय उपस्थित रहेनारी स्वाभिमान मंच से जुड़े समस्त सदस्यों ने पुरे महाराष्ट्र निवासी सभी माताओं एवं बहनों को आरती और पूजा  की थाली लेकर महारुद्र यज्ञ के लिए पहुंचने की अपील करते हुये संपूर्ण मानव समाज को इस जनजागरण अभियान में जुड़ने के हेतु निवेदन किया गया।इस यज्ञ में सक्रिय भूमिका में संतोषी शर्मा, रेनू पालीवाल ,गायत्री प्रज्ञा मंडल तुमसर और राधे महिला मंडल की महिलाये विशेष रूप से उपस्थित थे,,,,इसी उद्देश्य से नारी शक्ति स्वाभिमान मंच के प्रदेश संयोजक जलज शर्मा ने देश हित का ध्यान करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पूर्ण कालिक समाज सेवा का निर्णय लिया ,,,,और शराब बंदी के लिए नारी शक्ति स्वाभिमान के संस्थापक श्री प्रिया शरण त्रिपाठी द्वारा मंच के महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख एवं संयोजक नियुक्त किये गए ,,,पद सम्हालते ही उन्होंने सरकार पर बड़ा हमला किया सुर कहा  जो सरकार एक मिनट में करेंसी बंद कर सकते  हैं,,,ऐसी सर्कार को जानलेवा शराब को बंद करने में कितना समय लगेगा,,,,महाराष्ट्र में शराब गरीब को और गरीब अमिर को और अमिर बना रही है, इस दौरान नरेश शर्मा, रुक्मणी शर्मा, गोपीकिशन शर्मा, राधा शर्मा की ओर से महाप्रसाद का आयोजन महारुद्राभिषेक के उपरांत किया गया है। इस आयोजन में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।