गृह मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
बेहतर कार्यों के लिए मैदानी स्तर पर सघन निरीक्षण करें – श्री पैंकरा
पुलिस अधीक्षकों को निर्देश क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर रखे विशेष नजर…
अम्बिकापुर 03 जनवरी 2014
प्रदेश के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैंकरा ने कहा है कि सरगुजा क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं। अधिकारियों को जनहित में प्राथमिकता तय कर समय पर कार्यों का निष्पादन करना चाहिए। इसके लिए उन्हें मैदानी स्तर पर कार्यों का सघन निरीक्षण करना होगा, जिससे समय पर बेहतर कार्य हो सके। श्री पैंकरा ने आज सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर के जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अधिकारियों की परिचयात्मक सह समीक्षा बैठक के दौरान उक्त विचार व्यक्त किए। बैठक में कलेक्टर सरगुजा श्री आर. प्रसन्ना, अम्बिकापुर के एसपी श्री सुन्दरराज पी., सूरजपुर के एसपी श्री एस.एस. सोरी, बलरामपुर एसपी श्री जी.एस. दर्रो, डिप्टी कमिश्नर श्री सुधाकर खलखो, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती किरण कौशल सहित सभी विभागों के संभागीय एवं जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
तीनो जिलो के एसपी को दिए निर्देश….
बैठक में गृह मंत्री ने पुलिस अधीक्षकों
से कहा कि आपके लिए अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर विशेष नजर रखें। अपराधियों में दहशत और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण होना चाहिए। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में धान खरीदी पर विशेष नजर रखने की हिदायत देते हुए किसानों को समय पर भुगतान कराने कहा है। श्री पैंकरा ने रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी भुगतान पर हो रहे विलम्ब पर नाराजगी जाहिर करते हुए समय पर मूल्यांकन कर मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मध्यान्न भोजन में निर्धारित मीनू का पालन करने और आंगनबाड़ी केन्द्रों में मिल रहे रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने कहा है। इन्दिरा आवास और वृद्धावस्था पेंशन का लाभ समय पर पात्रों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। श्री पैंकरा ने राजीव गांधी विद्युतीकरण के कार्यों में तेजी लाने कहा है। उन्होंने कहा कि कई गांवों में लम्बे समय से बिजली के खम्भे पड़े हुए हैं।
गृह मंत्री ने सभी निर्माण एजेंसियों से कहा है कि वे गुणवत्तायुक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। यदि ठेकेदारों के द्वारा समय पर कार्य नहीं किया जाता है, तो उन्हें हटाएं। श्री पैंकरा ने कई क्षेत्रों में पुल और सिंचाई योजनाओं के लम्बे समय से लम्बित रहने पर अप्रसन्नता व्यक्त की है।
जेल मंत्री ने जेल में बंदियों को विभिन्न रोजगार मूलक कार्यों का प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से वनोपज खरीदी की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जंगली पशुओं से होने वाली जन एवं धन हानि पर समय पर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई।