हादसे मे होटल के अंदर सो रहे दो कर्मचारी बाल बाल बचे
प्रतिबंधित मार्ग से हो रहा कोयला परिवहन लोगो के लिए बन जानलेवा
वाड्रफनगर
रघुनाश थाना के समीप होटल व्यवसायी विनय हलवाई के दुकान मे अनियंत्रित कोयले से लोड ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 3393 घर तथा होटल जो एक ही मे था , उससे रात्रि दस बजे जा घुसा , जिससे घर पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गया तथा ट्रक का क्लीनर नगेश कुमार पिता अजय कुमार निवासी केशारी वाड्रफनगर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई , वही ट्रक का चालक दुर्घटना के बाद से फरार है। पुलिस द्वारा ट्रक चालक के विरुद्द धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्द कर लिया है। ट्रक कमरडीहा वाड्रफनगर के कुंजन पटेल का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इन दिनो रात्रि मे वाड्रफनगर बंलगी रोज होते हुए बैढन प्लांट मे भारी मात्रा मे ट्रको का संचालन किया जा रहा है। इश रोड से बलंगी से मध्यप्रदेश की सीमा तक की सडक ग्रामीण सडक है। जिस पर भारी वाहनो का प्रवेश निषेध है। लेकिन सेटिंग से इन सडको पर ट्रको का परिवहन हो रहा है। जबिक इन ट्रको का रुट चार्ट बसंतपुर-रेनूकूट होते हुए जाने का है। इधर हादसे मे होटल के अंदर रात्रि विश्राम कर रहे होटल के दो कर्मचारी दबने से बाल बाल बच गए। घटना को लेकर ग्रामीणो मे आक्रोश है, ग्रामीणो का कहना है कि रात्रि भऱ इन कोयला ट्रको के परिवहन से सडक किनारे रहने वाले लोग दहशत मे है, नशे के आदी चालक इससे पहले भी इस सडक मे स्थानिय ग्रामीणो को घायल कर चुके है। लेकिन परिवहन औऱ पुलिस विभाग दोनो ना जाने क्यो चुप बैठे है।