45 हजार में बेचा गया यह अंडा, जाने इसकी खूबियां

अंडे अपने काफी देखें ही होंगे और खाए भी होंगे पर क्या आपने आपने कभी इतना महंगा अंडा खरीदा है जिसकी कीमत हजारों में हो? यदि नहीं तो आइये जानते हैं एक ऐसे ही अंडे की बारे में। असल में यह घटना ब्रिटेन की है, यहां पर एक मुर्गी ने इस प्रकार के अंडे को जन्म दिया था जो की आम अंडो के आकार का न होकर पूरी तरह से गोल ही था। सूत्रों के मुताबिक “एसेक्स की किम ब्राउटन की एक मुर्गी ने 17 फरवरी को एक गोल अंडा दिया।

इस मुर्गी का नाम अब पिंग पांग रख दिया गया है। उन्होंने अपने दोस्त के बेटे की मौत के बाद सिस्टिक फाइब्रोसिस ट्रस्ट की सहायता के लिए इस अंडे की नीलामी का फैसला किया। किम ने कहा कि उन्हें लगा कि इस असामान्य अंडे को खरीदार खाने की बजाय रखना चाहेंगे। इस अंडे की नीलामी का फैसला किया। इस अंडे की ऑनलाइन नीलामी की गई।” इस नीलामी में बोली लगाने के लिए वेबसाइट “ईबे” पर 64 लोग आकर्षित हुए थे जो की अनन्तः 480 पौंड (करीब 45,684 रुपये) में बिका। इस प्रकार से देखा जाए तो यह मुर्गी का अंडा अब तक का सबसे महंगा अंडा है।

इसे भी पढ़े –

https://fatafatnews.com/as-a-parent-of-two-childrens-toys-selling-hindu-and-muslim-giving-the-message-of-unity/