दीपावली के दिन नगर के कई दुकानो व घर लगी आग , लाखो का नुकसान

दिए व पटाखो से आग लगने की आशंका

अम्बिकापुर

दीपावली की देर शाम नगर के दो दुकानो और एक घर मे आग लग जाने से लाखो का सामान जलकर खाख हो गया। एक आगजनी की घटना मे तो फायर ब्रिगेड की टीम को पूरी रात तीन बार जाना पडा, तब जाकर वंहा की आग पूरी तरह से थम पाई । आग लगने का कारण दीपावली के पटाखो व दियो को बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली के समीप स्कूल के रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने संतोष फोटो कांपियर मे रात 10.30 पर आग लग गई । बताया जा रहा कि फोटो कांपियर दुकान के मालिक संतोष धर दुबे 10 बजे के लगभग दुकान बंद करके दुकान के पास ही अपने घर चल गए थे। आधा घंटे बाद उन्हे दुकान मे आग लगने की सूचना मिली । खपरैलनुमा दुकान मे आग लगने के कारण उसमे रखा फोटो कांपी मशीन , कलर प्रिंटर मशीन , कलर फोटोग्राफी मशीन , स्टेशनरी, फर्नीचर सहित लगभग 15 लाख रुपए का सामान जलकर खाख हो गया। दुकान पर आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पंहुची हुई थी । लगभग 1.30 बजे रात तक टीम ने दुकान मे लगी आग को बुझाया, जैसे ही टीम वंहा से वापस गई तो पुन: दुकान मे आग भभक गई। सूचना पर फिर दमकल की टीम रात 2 बजे वंहा पंहुची और आग बुझाया। इतना ही नही दूसरी बार आग पर काबू पाकर वापस गई दमकल की टीम को तडके 3 बजे आग भभकने की खबर से फिर से आना पडा और तीसरी बार फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

आग लगने की दूसरी घटना वसुंधरा विहार स्थित एक घर मे हुई , जंहा दो कमरे पूरी तरह से जल गए, कमरो मे लाखो का सामान था , जो आग मे भस्मीभूत हो गया, आग लगने का कारण घर मे दिया जलाकर रखना बताया जा रहा है। यंहा पर भी सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पंहुची थी , जिसने आग पर काबू पाया। एक अन्य आग लगने की घटना नगर के चौपाटी मे हुई , जंहा अज्ञात कारण से चौपाटी मे स्थित पान दुकान जलकर खाख हो गई । जिससे पान दुकान मे रखा हजारो का समान जलकर खाख हो गया।