जब सरगुजा कलेक्टर के साथ सेल्फी लेने स्कूली बच्चिया मंच पर चढी

मुस्कुराते हुए कलेक्टर ने बच्चो के साथ ली सेल्फी 

अम्बिकापुर 
महानगरो के साथ ही सेल्फी का क्रेज अब ग्रामीण क्षेत्रो मे नजर आने लगा है, कुछ दशक पहले शहर या गांव मे आए सेलिब्रेटी के आटोग्राफ लेने के प्रचलन के बाद अब सेल्फी के प्रचलन ने जोर पकड लिया है। इसी बीच सरगुजा के बतौली विकासखण्ड के टिरंग गांव में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर मे भी सेल्फी का क्रेज देखा गया । सेल्फी का ये उत्साह ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के बीच भी देखा जाने लगा है। ऐसा ही देखने को तब मिला जब सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह जिले के बतौली विकासखण्ड के दौरे मे तब स्कूली की बच्चियो ने कलेक्टर संग सेल्फी ली।

दरअसल जन समस्या निवारण शिविर मे लोगो की समस्याए जानने पंहुचे कलेक्टर को अपने बीच पा कर गांव के बच्चे इतने प्रसन्न हुए कि वो अचानक मंच पर पंहुच गए और सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की । फिर क्या था कलेक्टर ने अपने स्वाभाव के मुताबिक इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और बच्चो के सेल्फी के हीरो बन गए। उत्साहित बच्चो ने कलेक्टर के साथ सेल्फी लेकर प्रसन्नता जाहिर की। इधर बच्चो की इस उत्साह को देखकर मंच मे बैठे अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मुस्कुराने लगे । आलम ये है कि कलेक्टर के साथ बच्चों की सेल्फी लेने के बाद अभी समूचे क्षेत्र मे कलेक्टर सेल्फी की चर्चा तेज हो गई है।