कालेज मैदान में पटाखा दुकानों पर छात्रो का विरोध..बैरंग लौटे अधिकारी व व्यापारी..!

पटाखा दुकान लगाने को लेकर छात्र संघ व प्रशासन में ठनी

बैरंग लौटे निगम के अधिकारी व व्यवसायी, कॉलेज में नारेबाजी व हंगामा

अम्बिकापुर

मंगलवार को अम्बिकापुर नगर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में पटाखा दुकानों के लिये लेआउट करने पहुंचे निगम के अधिकारी व पटाखा व्यवसायियों को छात्र संघ के विरोध का सामना करना पड़ा। छात्र संघ के विरोध को देखते हुये लेआउट करने पहुंचे निगम के अधिकारी व व्यवसायियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। छात्र संघ ने किसी भी सूरत में कॉलेज ग्राउंड में पटाखा दुकान नहीं लगाये जाने को लेकर ग्राउंड व कॉलेज परिसर में भी जमकर हंगामा करते हुये प्राचार्य व प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की। छात्र संघ का यह भी कहना है कि पीजी कॉलेज मैदान में प्रशासन पटाखा दुकान लगाने अडिग रहा तो वे लोग अनिश्चितकाीन के लिये कॉलेज बंद करवाकर सड़क पर उतर प्रदर्शन करेंगे।

पीजी कॉलेज छात्र संघ सचिव साक्षी जिंदल के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि महाविद्यालय का खेल मैदान विभिन्न आयोजनों के कारण खराब होते जा रहा है। पिछले वर्ष भी यहां पटाखा दुकान लगाया गया था, जिस पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्राचार्य ने लिखित में आश्वासन दिया था कि अगले वर्ष से पटाखा दुकान यहां से स्थानांतरित कर दिया जायेगा, परंतु इस बार पुन: वहां पटाखा दुकान लगाने की तैयारी चल रही है। छात्र संघ ने मांग करते हुये कहा कि महाविद्यालय के मैदान को सुरक्षित रखने के मद्देनजर पटाखा दुकानों को यहां न लगवाया जाये। छात्र संघ ने कॉलेज के 100 छात्रों का हस्ताक्षर व मांगो को लेकर स्वीकृति देकर ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा है। छात्र संघ के विरोध को देखते हुये प्राचार्य डॉ. एसके त्रिपाठी ने आश्वासन देते हुये कहा कि वे उनकी मांगों को प्रशासन के समक्ष रखेंगे।

ऐसे हुई गहमा-गहमी की स्थिति निर्मित

पीजी कॉलेज ग्राउंड में गहमा-गहमी के बीच जब छात्र संघ अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय पहुंचे, जो कि जोगी खेमे के माने जाते हैं। अध्यक्ष द्वारा सहमति दिये जाने को लेकर छात्र संघ सचिव साक्षी जिन्दल जो एनएसयूआई पैनल की है, जो दुकान लगाये जाने को लेकर विरोध कर रही थी। अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय के सहमति के बाद स्थिति और बिगड़ गई और छात्रों ने ग्राउंड के अलावा कॉलेज में भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

विवाद पर छात्र संघ अध्यक्ष ने रखा अपना पक्ष

विवाद की स्थिति पर छात्र संघ अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय ने अपना पक्ष रखते हुये कहा कि अगर हमारा खेल मैदान प्रभावित न हो साथ ही हॉस्टल व प्रोफेसर कॉलोनी को देखते हुये उपयुक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाये तो पटाखा दुकान से छात्रों को कोई परेशानी नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा पीजी कॉलेज में पटाखा दुकान लगाने हेतु भूमि का चिंहाकन किया जा रहा था। जिस पर एनएसयूआई द्वारा दुकान न लगाये जाने की बात कहते हुये विरोध किया गया। श्री पांडेय ने कहा है कि हमे हमारा खेल मैदान सुरक्षित चाहिये और जिला प्रशासन द्वारा हमारी इस मांग को पूरा करते हुये हमारे महाविद्यालय के खेल मैदान को छोड़ते हुये पटाखा दुकानो का चिंहाकन किया गया है। पटाखा दुकान हटने के पश्चात मैदान को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन ने ली है, साथ ही यह आश्वासन भी दिया गया है कि जैसे ही पटाखा दुकान हेतु अन्य मैदान की व्यवस्था हो जायेगी। इसे पीजी कॉलेज के मैदान से हटा दिया जायेगा। उपेंद्र  पंाडेय ने बताया कि पटाखा दुकान से आने वाली राशि का उपयोग महाविद्यालय के विकास कार्यों में लगाया जाता है,  अंततः इससे छात्रों को व महाविद्यालय को कोई नुकसान नहीं है तथा जिन संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है वे अशोभनिय व छात्रहित से परे हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान साक्षी जिन्दल, सतीश बारी, हिमांशु जायसवाल, अभिनव पांडेय, सुफी परवीन, शेखर गुप्ता, मिंकू शुक्ला, दिलीप मिंज, ओम प्रकाश नायक, सुरेंद्र गुप्ता सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।