प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लहपटरा का आकस्मिक निरीक्षण..मरीजों को सभी आवष्यक दवाइयां उपलब्ध करायें- कलेक्टर 

अम्बिकापुर

सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह द्वारा आज लखनपुर जनपद अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लहपटरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने अस्पताल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सम्पादित कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिये हैं। उन्होंने अस्पताल में इलाज हेतु उपस्थित मरीजों से उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा डॉ. लंकेष्वर सिंह से  मरीजों को सर्दी, खांसी, बुखार आदि से संबंधित सभी दवाइयों को निःषुल्क उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने कहा कि सामान्य बीमारियों से संबंधित दवाइयों का स्टॉक खत्म होने से पहले ही आवष्यकतानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा जिला अस्पताल से दवाइयां प्राप्त कराना सुनिष्चित करें, ताकि किसी भी मरीज को बाजार से दवाइयां न खरीदनी पड़े।

संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण सुनिष्चित करने के निर्देष

श्री सिंह ने डॉ. लंकेष्वर सिंह से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्न्तगत आने वाले सेक्टर में शत्-प्रतिषत संस्थागत प्रसव एवं सभी गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का टीकाकरण सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 24 घण्टे खुला रखना सुनिष्चित करें, ताकि रात के समय भी महिलाओं को प्रसव की सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच एवं टीकाकरण करने के निर्देष दिये हैं। कलेक्टर ने सभी बच्चों का भी टीकाकरण करने तथा संस्थागत प्रसव कराने वाली महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ देने निर्देषित किया है। अस्पताल में प्रसव एवं सामान्य बीमारी हेतु 2-2 बेड उपलब्ध हैं।

अधिकारी-कर्मचारी को मुख्यालय में रहने के निर्देष

कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पूरे समय स्वास्थ्य कर्मचारी कर्तव्यस्थ रहें, ताकि आकस्मिक स्थिति में लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. लंकेष्वर सिंह मरकाम, आर.एम.ए.  एम.पी. सिंह,  ओ.पी. गुप्ता, श्रीमती एफ.तिर्की, श्रीमती ए. कुजूर, अनिल विष्वकर्मा, श्रीमती डी.सोनी, श्रीमती सुहासिनी तिर्की, श्रीमती ममता पैंकरा, ललन राम, सुब्रम साय, श्रीमती रूबी लकड़ा, श्रीमती सुलेखा, तनेजा चौहान एवं फूलसाय से उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त कर संबंधितों को बेहतर कार्य निष्पादन के निर्देष दिये हैं।

पैथालॉजी लैब की सुविधा

श्री सिंह ने अस्पताल में खून, पेषाब आदि की जांच के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को लैब की सुविधा प्रदान करें, ताकि किसी को भी बाजार से जांच न करानी पड़े। जांच से संबंधित किसी मषीन में खराबी आने पर तत्काल मरम्मत कराने के निर्देष दिये गये हैं।