अम्बिकापुर
उदयपुर से क्रान्ति रावत
थाना उदयपुर अंतर्गत बहने वाली रेण नदी में शनिवार को ग्राम मानपुर के समीप 35 वर्षीय महिला का शव तैरते मिला । गांव वालों द्वारा शव को देखे जाने के बाद इसकी सूचना गा्रम सरपंच को दी गई । सरपंच द्वारा उदयपुर पुलिस को शव के बारे में जानकारी दी गई। सूचना पर एसआई संदीप कौशिक और एएसआई राकेश सिंह मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। शव में पुरी तरह से कीड़े लग चुके थे महिला का शरीर पानी में पुरी तरह से फुल चुका था।
शव से काफी दुर्गन्ध आने से लोग उसके करीब जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे।चेहरे पर कीड़े लगे होने की वजह से महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी। आसपास के लोगों को बुलाकर पहचान की कोशिश की गई परंतु यह प्रयास भी विफल रहा। इस संबंध में उदयपुर पुलिस ने बताया कि शव चार से पांच दिन पुराना है और शव के बह के आने की आशंका है। तहसीलदार की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस विवेचना जारी है।