फसलों से कीट व्याधी दूर करने के बताये गये उपाय

अम्बिकापुर

राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र अजिरमा के चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा ग्राम वीरपुर जिला सूरजपुर में लगाये गए ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम में आज कीट विज्ञान विभाग के प्रमुख पीके भगत के दिशा निर्देशन में कृषि छात्रों द्वारा धान के खेत में लगने वाले तना छेदक कीट के पहचान के बारे में एवं यांत्रिक-जैविक नियंत्रण के लिए फेरोमोन ट्रैप तथा उसमें लगने वाले सेप्टा का उपयोग करना ग्रामीणों को बताया गया तथा श्री भगत के द्वारा बताया गया कि यह विधि कीट नियंत्रण में कारगर सिद्ध है इसमें किसी भी प्रकार का रसायन उपयोग नहीं होता है तथा इस विधि के प्रयोग से उपज में किसी भी प्रकार का हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है। इस ग्रामीण कृषि प्रदर्शन कार्यक्रम में चतुर्थ वर्ष के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

विज्ञापन-

unnamed-1