दिल्ली सरकार के श्रम एंव ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल राय अपने छत्तीसगढ दौरे के दौरान आज सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर पंहुचे। इस दौरान शहर के निजी होटल मे आप कार्यकर्ताओ से मुलाकात करने के बाद श्री राय ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया और छत्तीसगढ के आगामी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की नीतियो का खुलासा किया, उन्होने कहा कि भाजपा सरकार से लोग परेशान हो चुके है और कांग्रेस मे आपसी फूट के कारण उसकी स्थिती ठीक नही है, इसलिए आने वाले समय मे लोगो के सामने आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प बन सकती है।
छत्तीसगढ मे अपने अस्तित्व का तलाशने आए दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय आज अम्बिकापुर पंहुचे और अपने स्थानिय कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उन्होने प्रेस से चर्चा की। प्रेस से चर्चा के दौरान उन्होने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी संगठन को मजबूत कर कार्यकर्ताओ की स्थिती बेहतर करने के लिए दौरा कर रहा हूं। उन्होने कहा कि मै छत्तीसगढ मे आया तो मुझे लगा कि यंहा के आदिवासी को सम्मान और सुरक्षा चाहिए । जो यंहा की सरकार नही दे पा रही है , यंहा के लोग दहशत मे है, इतना ही नही उन्होने आरोप लगाया कि यंहा बेरोजगारी, किसानो मे असंतोष देखने को मिला है, श्री राय ने कहा कि कोई भी सरकार लोगो की समस्या को समाधान करने के लिए सक्षम होती है। इधर इसी परिपेक्ष्य मे दिल्ली सरकार का हवाला देते हुए उन्होने कहा कि दिल्ली मे हमने काम कि शुरुआत नीचले स्तर से शुरु की है। जिसमे हमको सफलता मिल रही है और लोगो का सरकार से राहत मिल रही है।
एक सवाल के जवाब मे श्री राय ने कहा कि जब हमने पहली बार सरकार छोडा था लोग अरविन्द केजरीवाल और हमको भगोडा बोलते थे , लेकिन फिर हम दिल्ली जीते और अब दिल्ली की साख का प्रभाव पंजाब के चुनाव मे दिखेगा। क्योकि पंजाब का चुनाव दिल्ली के काम के आधार पर लड जाएगा। आप सरकार द्वारा दिल्ली मे पूरा समय एलजी से लडाई करके बिताने के सवाल पर आप सरकार के मंत्री श्री राय ने कहा कि हम एलजी से नही लडते है हमारी लडाई नरेन्द्र मोदी से है, और हम पूर्ण राज्य के लिए लडाई जारी रखेगे ! इसके अलावा श्री राय ने कहा एलजी ने हमारी योजनाओ की 400 फाईल जप्त करा कर जांच शुरु कर दी है ।
छत्तीसगढ मे अपनी राजनैतिक जमीन तलाशने आए केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय ने राज्य की राजनैतिक स्थिती पर चर्चा की और पत्रकारो से चर्चा मे कहा कि छग मे कोई नही चाहता है कि राज्य मे चौथी बार भाजपा कि सरकार आए और कांग्रेस मे बिखराव के कारण उसकी स्थिती ठीक नही है। अजीत जोगी का पूरा ताम झाम हमेशा अपने परिवार को जिताने मे रहा है। इसलिए आम आदमी के रुप मे प्रदेश के लोगो के लिए विकल्प खुला है और लोग हमे सम्मान भी दे रहे है। इसके अलावा जब श्री राय से पूंछा कि प्रदेश के दोनो प्रमुख दल और जोगी की नई पार्टी तीनो की हालत खराब है तो आप तीसरा विकल्प हो सकती है ,, तो इस सवाल के जवाब मे श्री राय ने कहा कि हम तीसरा विकल्प नही बनते है , आम आदमी पार्टी जीरो होगी या हीरो ।
दिल्ली के विधायक और मंत्रियो पर लगातार लग रहे आरोप के सवाल पर दिल्ली के मंत्री ने कहा कि बच्चे को जन्म देने वाली मां बच्चे को चौबिस घंटे अपने नजर मे रखती है ऐसे मे भी वो गलत हो जाए तो मां क्या करेगी। इतना ही नही इस सवाल पर श्री राय ने कहा कि पैदा करने मे जब उपर वाला ही गलती कर देता तो हम क्या कर सकते है। छत्तीसगढ मे चुनाव लडने के सवाल पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रति लोगो की चाहत पहले से रही है और लोगो को उम्मीद है कि यंहा बदलाव हो , भी मै दौरा कर रहा हूं संगठन और कार्यकर्ताओ की स्थिती कैसी है ,, आदिवासियो को सम्मान और सुरक्षा चाहिए ! छ्त्तीसगढ के लोगो की क्या जरूरत है , इस बात की जानकारी लेने मै छत्तीसगढ आया हूं।