[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight] [highlight color=”red”]”दीपक सराठे”[/highlight]
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों की सेवा करने में अग्रवाल सेवा समिति के युवाओं ने गजब का जजबा दिखाया। समिति के युवाओं द्वारा बतौली तक कांवरियों के लिये मेडिकल सेवा की पूरी व्यवस्था की गई थी। पूरे रास्ते भर समिति के लोग कांवरियों को दवा सहित कई अन्य सुविधा उपलब्ध कराते रहे।
गौरतलब है कि शनिवार को नगर सहित आसपास से लगभग 40 हजार कांवरियों की टोली कैलाश गुफा के लिये रवाना हुई थी। जगह-जगह पर कांवरियों के लिये समाज सेविओं द्वारा कई व्यवस्थाएं की गई थी। इसी तारतम्य में अग्रसेन सेवा समिति के युवाओं द्वारा कांवरियों के लिये मेडिकल से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। नगर से लेकर बतौली तक समिति के युवा फॉस्डेटकिट वाहन लेकर कांवरियों के साथ-साथ चलते रहे। जहां पर भी कांवरियों को कोई परेशानी हो रही थी उन्हें तत्काल दर्द की दवा सहित बैन्डेज, पट्टियां व अन्य दवाएं उपलब्ध कराई गई। उल्लेखनीय है कि अग्रसेन सेवा समिति के द्वारा समाज सेवा के दृष्टिकोण से हाल ही में हृदय रोगियों के लिये विशाल शिविर का आयोजन किया गया था। गर्मी के दिनों में मवेशियों को राहत देने जगह-जगह पर नगर में पेयजल की व्यवस्था भी कराई गई थी। इसी के साथ ब्लड शिविर का आयोजन समिति द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। पिछले वर्ष अग्रसेन सेवा समिति ने एक अनोखी पहल भी की थी। नगर के कदम्बी चैक में वहां के मौलवी के हाथों 15 अगस्त में तिरंगा झण्डा फहराकर भाई चारे का संदेश दिया था। कांवरियों को मेडिकल सेवा उपलब्ध कराने में समिति के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, सह सचिव हर्ष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, गोकुल अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, अभय सहित अन्य युवा सक्रिय थे।