अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का आबकारी विभाग आए दिन अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहता है. कभी अवैध वसूली, तो कभी जेब गर्म कर शराब तस्करों को छोड़ने जैसे आरोप लगते रहते है. हाल ही में 24 जनवरी की रात आबकारी विभाग ने शराब तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की. एमपी के शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से मध्य प्रदेश की 15 पेटी गोवा शराब बरामद की है. शराब “प्रेस” लिखे इनोवा वाहन से जब्त की गई. इस मामले में एक आरोपी पकड़ा गया, जबकि एक अन्य आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए आबकारी विभाग के पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. ऐसा आबकारी के ईमानदार दरोगा का कहना है. जिसपर 5 लाख रुपए लेकर दूसरे शराब तस्कर को भगाने का आरोप लगा है. जिसके बाद आबकारी विभाग द्वारा जब्त किए 1 लाख रुपए की शराब वाली कार्रवाई को अब तक संदिग्ध माना जा रहा है, क्योंकि इस मामले में आबकारी विभाग की जेब गर्म होने की चर्चा ठंडा ही नहीं हो रही है. वहीं अब शराब तस्करी मामले में पकड़े गए आरोपी रंजीत सिंह उर्फ लड्डू सिंह के भाई और शराब कोचिया अजीत गुप्ता के कथित बातचीत के ऑडियो से आबकारी विभाग की पोल खुलती नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें – Video: धान नहीं बिकने से परेशान किसान हाईटेंशन टावर पर चढ़ा, गांव में मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें – Police Transfer: सरगुजा पुलिस में बड़ा फेरबदल… ASI, हेड कांस्टेबल समेत 55 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखिए सूची!
दरअसल, आबकारी विभाग के काबिल उप निरीक्षक अनिल गुप्ता ने 24 जनवरी की रात को जिले के दरिमा थाना इलाके के अड़ची नवानगर पुलिया के पास एक इनोवा वाहन से एमपी की 15 पेटी गोवा शराब जब्त की थी. उक्त इनोवा वाहन से रंजीत सिंह उर्फ लड्डू सिंह नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया. जबकि, वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया. ऐसा आबकारी विभाग का कहना है, लेकिन आबकारी विभाग की ये कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है. जब दलबल के साथ शराब तस्करों को पकड़ने आबकारी की टीम पहुंची थी, फिर कैसे दूसरा साथी फरार हो गया. सूत्रों के मुताबिक, एमपी की ये शराब मैनपाट के एक शराब कोचिया के पास पहुंचना था, और जिस शराब तस्कर के पास शराब पहुंचना था, वह इनोवा में बैठा दूसरा आदमी था, जो आबकारी विभाग को चकमा देकर भाग गया. इधर जब आबकारी द्वारा की गई इस कार्रवाई के लिए विभाग की पीठ थपथपाने की बारी आई, तो अंदरखाने से शुरू हुई एक चर्चा ने इस कार्रवाई को संदिग्ध बना दिया और आबकारी विभाग के काबिल दरोगा की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा कर दिया. दरअसल, कार्रवाई करने वाले आबकारी के उप निरीक्षक अनिल गुप्ता पर आरोप लग रहे है कि, दूसरे आरोपी को उन्होंने 5 लाख रुपये लेनदेन कर फरार कर दिया. वहीं अब गिरफ्तार आरोपी लड्डू सिंह के भाई और शराब कोचिया अजीत गुप्ता के बीच हुई बातचीत के कथित ऑडियो ने इस मामले को और संदिग्ध बना दिया है और आबकारी विभाग और विभाग के दरोगा पर गंभीर सवाल उठने लगे है.
इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh News: रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर हिट-एंड-रन, तीन जिंदगियां पलभर में खत्म
इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh News: वर्दी की मर्यादा तार-तार, नशे में हंगामा पड़ा भारी, एसपी ने आरक्षक को किया बर्खास्त
फ़टाफ़ट न्यूज को एक ऑडियो क्लिप मिली है, जो रंजीत सिंह उर्फ लड्डू सिंह के भाई और शराब कोचिया अजीत गुप्ता के बीच बातचीत की है. जिसमें आबकारी विभाग की कार्रवाई, लड्डू सिंह को छोड़ने की बात, मैनपाट के शराब में पानी, दरोगा अनिल गुप्ता और जिला आबकारी अधिकारी एलके गायकवाड द्वारा रुपए लेने, डीलर सौरभ साहू, रात की कार्रवाई में हुए लेनदेन की बात की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh News: मरीन ड्राइव की सैर अब मुफ्त नहीं, मॉर्निंग-इवनिंग वॉक पर भी होगी जेब ढीली, पार्किंग शुल्क लागू
