रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे मौजूद लोगों और बाइक सवारों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हिट-एंड-रन हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh News: वर्दी की मर्यादा तार-तार, नशे में हंगामा पड़ा भारी, एसपी ने आरक्षक को किया बर्खास्त
इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh News: मरीन ड्राइव की सैर अब मुफ्त नहीं, मॉर्निंग-इवनिंग वॉक पर भी होगी जेब ढीली, पार्किंग शुल्क लागू
जानकारी के मुताबिक यह हादसा तिल्दा थाना क्षेत्र के भूमिया गांव के पास हुआ, जहां सुबह के समय लोग सड़क पर मौजूद थे। तभी तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने अचानक नियंत्रण खोते हुए बाइक सवारों समेत कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। वाहन चालक बाइक सवार को कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान घनराम यदु, लक्ष्मी शंकर यदु और देवेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो सभी भूमिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh News: वसूली और जांच में खेल करने वाले दो आरक्षक पर गिरी गाज, महिला पुलिसकर्मी सस्पेंड और एक लाइन अटैच
इसे भी पढ़ें – Weather Update: प्रदेश में फिर लौटेगी ठंड की मार, सरगुजा संभाग में कड़ाके की सर्दी का अलर्ट
हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को तत्काल इलाज के लिए सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही तिल्दा पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल का मुआयना किया।
हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
