रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर तेज होने लगा है और शुक्रवार से लोगों को सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर में तड़के सड़कों पर हल्का कोहरा छाने लगा है, जिससे ठंड का एहसास और बढ़ गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए नए अनुमान जारी किए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़, खासकर सरगुजा संभाग में आने वाले दिनों में ठंड और तेज होने वाली है। यहां न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सुबह और शाम ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। वहीं राजधानी रायपुर सहित मैदानी इलाकों में फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं और मौसम लगभग स्थिर बना रह सकता है।
इसे भी पढ़ें – बलरामपुर की पूनम अधिकारी बनीं ‘टॉप मेकअप आर्टिस्ट सरगुजा 2026’, राज्य स्तरीय मंच पर दिखाएँगी हुनर
इसे भी पढ़ें – आज थमेगा धान बिक्री का सिलसिला, छत्तीसगढ़ के किसानों को मिला ढाई महीने का अवसर
विभाग का कहना है कि रायपुर, बस्तर संभाग और बिलासपुर क्षेत्र में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में खास उतार-चढ़ाव नहीं होगा। इन इलाकों में मौसम का मिजाज फिलहाल जैसा है, वैसा ही बने रहने की संभावना है। हालांकि उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड का असर लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर सकता है।
पिछले तापमान आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सबसे कम तापमान अम्बिकापुर में दर्ज किया गया, जबकि दुर्ग और जगदलपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने खासकर उत्तरी जिलों के लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।
