टेक्नोलॉजी डेस्क. iPhone 18 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है. लंबे समय से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि बढ़ती कंपोनेंट कॉस्ट के कारण एप्पल अपनी अगली आईफोन सीरीज की कीमतों में इजाफा कर सकता है, लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट ने इन कयासों पर ब्रेक लगा दिया है. मशहूर टेक एनालिस्ट मिंग-ची कुओ का दावा है कि एप्पल iPhone 18 लाइनअप की शुरुआती कीमत को मौजूदा स्तर पर ही बनाए रख सकता है, जिससे करोड़ों फैंस को बड़ी राहत मिल सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड iPhone 18 मॉडल के अगले साल की शुरुआत में आने की संभावना जताई जा रही है. पहले यह माना जा रहा था कि महंगे कंपोनेंट्स और मेमोरी की बढ़ती कीमतों का सीधा असर आईफोन की कीमतों पर पड़ेगा, लेकिन कुओ का मानना है कि एप्पल इस बार अलग रणनीति अपनाने जा रहा है. iPhone 18 सीरीज को नए A20 और A20 Pro चिपसेट के साथ तैयार किया जा रहा है, जो बेहतर परफॉर्मेंस के साथ लागत को संतुलित रखने में मदद कर सकता है.
एनालिस्ट्स के अनुसार, मेमोरी की कीमतों में बढ़ोतरी से एप्पल के ग्रॉस मार्जिन पर जरूर दबाव पड़ेगा, लेकिन कंपनी इसे सीधे ग्राहकों पर डालने के बजाय खुद वहन कर सकती है. एप्पल अपने चिप्स को पहले से सुरक्षित करके और लागत का बोझ उठाकर ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की कोशिश कर सकता है. मिंग-ची कुओ ने यह भी बताया कि इस साल की पहली तिमाही में LPDDR मेमोरी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि NAND फ्लैश की कीमतों में अपेक्षाकृत कम इजाफा देखने को मिला है.
इसके साथ ही एप्पल ने मेमोरी सप्लायर्स के साथ कीमतों पर बातचीत की रणनीति भी बदल दी है. पहले जहां यह बातचीत छह महीने के चक्र पर होती थी, अब इसे तिमाही आधार पर किया जा रहा है. ऐसे में दूसरी तिमाही में मेमोरी की कीमतों में एक बार फिर हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन इसके बावजूद iPhone 18 की कीमतों पर इसका बड़ा असर पड़ने की संभावना कम मानी जा रही है.
कुओ का यह भी कहना है कि एप्पल बढ़ती लागत की भरपाई अपनी सर्विसेज से होने वाली कमाई के जरिए कर सकता है. एआई सर्वर और टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग से सप्लाई चेन पर दबाव बना हुआ है, लेकिन एप्पल की मजबूत इकोसिस्टम और सर्विस रेवेन्यू उसे इस चुनौती से निपटने में मदद कर सकती है.
गौरतलब है कि इससे पहले खबरें थीं कि एप्पल अपने सभी आईफोन मॉडल्स की कीमतें बढ़ा सकता है. फिलहाल भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है, जबकि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के बेस वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये रखी गई है. ऐसे में अगर iPhone 18 की कीमतें बिना बदलाव के लॉन्च होती हैं, तो यह एप्पल फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी.
