दंतेवाड़ा. जिले के भांसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मांझीपारा मसेनार में जादू-टोना को लेकर हुए विवाद में मुरहा अतरा की हत्या करने वाले फरार आरोपित भीमा अतरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, जादू-टोना की बात को लेकर मृतक मुरहा अतरा और आरोपित भीमा अतरा के बीच कहासुनी हुई थी. विवाद बढ़ने पर आरोपित ने पास की बाड़ी से लकड़ी उठाकर मुरहा अतरा के सिर पर प्राणघातक वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपित फरार हो गया था.
इस संबंध में प्रार्थी अनिल अतरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की. जांच के दौरान फरार आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने गुरुवार को आरोपित भीमा अतरा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का खोटला, जिसे आरोपित ने छुपाकर रखा था, बरामद कर जब्त किया गया.
पुलिस ने बताया कि मामला अजमानतीय होने के कारण गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बचेली के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
