बलरामपुर. उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. जनवरी के अंतिम दिनों में शीतलहर और घने कोहरे की वापसी से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. बलरामपुर जिले में गुरुवार सुबह छाए घने कोहरे और सर्द हवाओं ने लोगों को फिर से गर्म कपड़ों में लिपटने पर मजबूर कर दिया, जिससे ठिठुरन साफ तौर पर महसूस की गई.
बीते कुछ दिनों तक मौसम अपेक्षाकृत सामान्य बना हुआ था और दिन के तापमान में बढ़ोतरी के चलते ठंड का असर लगभग खत्म सा हो गया था. लेकिन जनवरी के अंतिम सप्ताह में शीतलहर के दोबारा सक्रिय होते ही हालात बदल गए. बलरामपुर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई और सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित हुई.
इसे भी पढ़ें – Weather Update: ओले-बारिश के बाद ठिठुरन की चादर, घना कोहरा छाया; 31 जनवरी से फिर तेज मावठे के आसार
इसे भी पढ़ें – कोलंबिया में आसमान से टूटी त्रासदी, विमान हादसे में सांसद क्विंटरो सहित 15 की दर्दनाक मौत
ठंडी हवाओं का असर रोजमर्रा की जिंदगी पर साफ नजर आ रहा है. सुबह जल्दी घर से निकलने वाले कामकाजी लोग और स्कूल जाने वाले बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भी सुबह के समय सन्नाटा पसरा रहा, जबकि दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा धीरे-धीरे छंटा.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बलरामपुर जिले में न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों तक सुबह और रात के समय ठंड का असर बना रह सकता है.
इसे भी पढ़ें – मल्हारगढ़ से किसानों को बड़ी राहत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज खातों में डालेंगे 200 करोड़ की भावांतर राशि
इसे भी पढ़ें – असम दौरे पर अमित शाह, डिब्रूगढ़ से शुरू होगा सियासी और विकास का एजेंडा
