रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से राज्य पुलिस सेवा के छह अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. जारी आदेश के अनुसार रायपुर और रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापना को लेकर महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति भवन में छत्तीसगढ़ की जनजातीय कला का गौरव, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से सम्मान पाकर भावविभोर हुए झांकी कलाकार
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में ठंड का असर होगा कमजोर, चढ़ेगा पारा, इस तारीख से तेज़ी से महसूस होगी गर्मी
तबादला सूची के तहत अभिषेक कुमार झा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के रूप में कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर (ग्रामीण) में पदस्थ किया गया है. वहीं प्रशांत शुक्ला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) बनाते हुए कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. संदीप मित्तल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) के पद पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर (ग्रामीण) में नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें – आज इन 4 राशियों पर होगी धन की वर्षा, उच्च के चंद्रमा खोलेंगे तरक्की के द्वार, जानें 28 जनवरी 2026 का पूरा राशिफल
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिजली विभाग में 245 पदों पर भर्ती, 20 फरवरी तक करें आवेदन
इसी क्रम में वीरेंद्र चतुर्वेदी, लंबोदर पटेल और तुलसीराम लेकाम को उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के रूप में कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर (ग्रामीण) में पदस्थ किया गया है.

