रायपुर. छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) ने बिजली विभाग में अप्रेंटिस के 245 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत चयनित युवाओं को राज्य के विभिन्न विद्युत उत्पादन संयंत्रों में एक वर्ष की अप्रेंटिस ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 20 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट cspc.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
जारी अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए है. कुल पदों में आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के 105 पद, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 85 पद और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 55 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई, इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है. खास बात यह है कि आवेदन करने वाला अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए.
– छत्तीसगढ़ में ठंड का असर होगा कमजोर, चढ़ेगा पारा, इस तारीख से तेज़ी से महसूस होगी गर्मी
– असर फटाफट: रेलवे की बिजली चोरी पर गिरी गाज, कोल डिपो संचालक पर बड़ी कार्रवाई
इस भर्ती में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से किया जाएगा. चयनित अप्रेंटिस को सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाएगा, जिसकी राशि ट्रेड और योग्यता के अनुसार तय होगी.
आवेदन के लिए आईटीआई उम्मीदवारों को पहले NAPS पोर्टल और डिप्लोमा व ग्रेजुएट उम्मीदवारों को NATS पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. इसके बाद अप्रेंटिस आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सभी आवश्यक जानकारियां भरनी होंगी और मांगे गए दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करनी होंगी. पूरा भरा हुआ आवेदन फॉर्म कार्यालय/मुख्य अभियंता/कार्यपालक निदेशक (प्रशिक्षण), विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड, कोरबा पूर्व, जिला-कोरबा, छत्तीसगढ़ 495677 के पते पर निर्धारित समय सीमा के भीतर भेजना होगा.
कोल डिपो बना ग्रामीणों के लिए सिरदर्द; किसान, सरपंच प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री से की शिकायत
