अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अम्बिकापुर शहर में हिट एंड रन का एक दर्दनाक मामला सामने आया है. मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर चौक के पास तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक में दो युवक सवार थे, जो बिलासपुर चौक की ओर से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को कुचल दिया. टक्कर के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही मणिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने फरार हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –
Surguja News: धड़ल्ले से हो रही अवैध लकड़ी कटाई, ट्रक सहित लाखों की लकड़ी जब्त
