कोरबा. जिले में लोहे के पुल की चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 5 टन चोरी किया गया लोहा बरामद किया गया है. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल किया गया पिकअप वाहन, गैस कटर और नकद रकम भी पुलिस ने जब्त की है.
पुलिस के मुताबिक यह घटना तीन दिन पहले पंप हाउस इलाके में हुई थी, जहां चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से ब्रिज के लोहे के हिस्सों को गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया था. जब मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो जांच शुरू की गई और तकनीकी व मुखबिर तंत्र की मदद से सुराग जुटाते हुए आरोपियों तक पहुंच बनाई गई. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर लोहे का भारी जखीरा बरामद किया गया.
हालांकि इस गिरोह से जुड़े कबाड़ी समेत कुल 10 आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सभी फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच तेज कर दी है, वहीं इस घटना के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें –
INDvsNZ T20: रायपुर में भारत का ऐतिहासिक शतक, एशिया का नंबर-1 बना, फिर भी कीवी टीम से पीछे
