फटाफट डेस्क. महिंद्रा ने SUV सेगमेंट में एक बार फिर बड़ा दांव खेल दिया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडर Thar Roxx का नया और बेहद आकर्षक Star Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह स्पेशल एडिशन सिर्फ लुक्स तक सीमित नहीं है, बल्कि फीचर्स, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के मामले में भी इसे प्रीमियम कारों की लीग में खड़ा करता है. इसकी स्टाइल और केबिन को देखकर Audi और BMW जैसी लग्जरी SUVs भी फीकी लग सकती हैं.
किलर डिजाइन और मस्कुलर अपील
Mahindra Thar Roxx Star Edition को पहले से ज्यादा बोल्ड और अग्रेसिव बनाया गया है. इसके फ्रंट में पियानो ब्लैक फिनिश ग्रिल दी गई है, जो SUV को अलग पहचान देती है. 19-इंच के पियानो ब्लैक अलॉय व्हील्स इसकी रोड प्रेजेंस को और मजबूत बनाते हैं. कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें नया Citrene Yellow शामिल किया गया है, जबकि टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक जैसे विकल्प पहले की तरह उपलब्ध हैं.

लग्जरी टच के साथ प्रीमियम केबिन
Star Edition का इंटीरियर पूरी तरह डार्क और प्रीमियम थीम पर तैयार किया गया है. इसमें ऑल-ब्लैक लेदर सीट्स दी गई हैं, जिन पर सुएड एक्सेंट इसे और क्लासी बनाते हैं. डैशबोर्ड पर दो बड़े 10.25-इंच के डिजिटल डिस्प्ले मिलते हैं, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर. इसके साथ दिया गया पैनोरमिक सनरूफ केबिन को लग्जरी फील देता है.

हाई-टेक और कनेक्टेड फीचर्स
Thar Roxx Star Edition में महिंद्रा की एडवांस Adrenox कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें 83 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं. इसमें वायरलेस और वायर्ड Android Auto व Apple CarPlay, 360 डिग्री सर्व-व्यू कैमरा और 9-स्पीकर Harman Kardon प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलता है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल देता है.

पावरफुल इंजन का दम
यह SUV दो दमदार इंजन विकल्पों के साथ आती है. 2.0-लीटर पेट्रोल mStallion TGDi इंजन 130 kW की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 2.2-लीटर डीजल mHawk इंजन 128.6 kW की पावर और 400 Nm का टॉर्क देता है. दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में उपलब्ध हैं.
5-स्टार सेफ्टी का भरोसा
सेफ्टी के मामले में भी Thar Roxx Star Edition कोई समझौता नहीं करती. इसे भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM, SOS ई-काल और इमॉबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत जो बनाती है इसे और खास
कीमत की बात करें तो Thar Roxx Star Edition का Diesel MT वेरिएंट ₹16.85 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है. वहीं Petrol AT की कीमत ₹17.85 लाख और Diesel AT की कीमत ₹18.35 लाख रखी गई है. इस कीमत पर इतने प्रीमियम फीचर्स और दमदार लुक इसे SUV सेगमेंट का नया स्टार बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें –
INDvsNZ T20: रायपुर में भारत का ऐतिहासिक शतक, एशिया का नंबर-1 बना, फिर भी कीवी टीम से पीछे
