स्पोर्ट्स डेस्क. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का विजय रथ लगातार आगे बढ़ता दिख रहा है. पहले नागपुर में 48 रन की दमदार जीत और फिर रायपुर में 7 विकेट से शानदार मुकाबला अपने नाम कर भारत ने सीरीज में शुरुआती बढ़त बना ली है. रायपुर का यह मैच सिर्फ जीत के लिहाज से नहीं, बल्कि रिकॉर्ड्स के लिहाज से भी बेहद खास रहा, जहां टीम इंडिया ने एशिया में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले कोई भी टीम नहीं कर पाई थी.
इसे भी पढ़ें – आज का राशिफल, 24 जनवरी 2026: शनिवार को सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, 12 राशियों के जीवन में दिखेगा खास असर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का मजबूत लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इसे बेहद आसान बना दिया. टीम इंडिया ने सिर्फ 15.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस यादगार जीत के हीरो बने ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव. ईशान किशन ने आक्रामक अंदाज में 32 गेंदों पर 76 रन ठोके, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने चिर-परिचित स्टाइल में 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन जड़कर मैच को एकतरफा बना दिया.
इसे भी पढ़ें – बॉर्डर 2 की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन 25 करोड़ का आंकड़ा पार, क्या धुरंधर की बादशाहत को मिलेगी चुनौती?
इस मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. रायपुर में उतरते ही भारत ने अपने घर में 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला और इस उपलब्धि को हासिल करने वाली एशिया की पहली टीम बन गई. दुनिया भर में देखें तो भारत अपने घर में सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने वाली तीसरी टीम है. इस मामले में अभी न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज भारत से आगे हैं. न्यूजीलैंड ने अपने घर में 113 टी20 मैच खेले हैं, जबकि वेस्टइंडीज के नाम 108 मुकाबले दर्ज हैं.
अगर घरेलू टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है. भारत ने अपने घर में खेले गए 100 टी20 मैचों में से 68 में जीत दर्ज की है, जबकि 29 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. तीन मैच ऐसे भी रहे, जिनका कोई नतीजा नहीं निकल सका. जीत का यह प्रतिशत साफ तौर पर दिखाता है कि भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है.
