रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के साथ ही राज्य पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं. यह तबादले राजधानी रायपुर में लागू हो रही पुलिस कमिश्नरी प्रणाली के मद्देनज़र बेहद अहम माने जा रहे हैं. नई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए रायपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय के अंतर्गत अलग-अलग जोन, ट्रैफिक, क्राइम और साइबर विंग की जिम्मेदारियां तय की गई हैं.
जारी आदेश के अनुसार, तारकेश्वर पटेल को रायपुर नगरीय पुलिस आयुक्त कार्यालय के अंतर्गत जिला पुलिस मध्य का अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है. राहुल देव शर्मा को जिला पुलिस पश्चिम की कमान सौंपी गई है और वे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, रायपुर नगरीय के रूप में कार्य करेंगे. आकाश मरकाम को जिला पुलिस उत्तर का अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें – वर्दी का सपना, लंबा कद और सख्त पहचान… MPPSC से IPS तक का सफर, रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर बने Dr. संजीव शुक्ला के बारे में जानिए!
यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विवेक शुक्ला को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात, रायपुर नगरीय की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं डी.आर. पोर्ते को भी यातायात विभाग में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के रूप में पदस्थ किया गया है. अपराध और साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए गौरव मंडल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, क्राइम एवं साइबर नियुक्त किया गया है, जबकि अनुज गुप्ता को भी इसी शाखा में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.
पुलिस मुख्यालय और प्रशिक्षण से जुड़े कार्यों के लिए अर्चना झा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, हेडक्वार्टर, प्रशिक्षण, डीएसबी, एजेके एवं सीएडब्ल्यू, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय के पद पर नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें –
एक खत, एक हादसा और इतिहास.. जिस शख्स ने भारतीय ट्रेनों को दिलाया टॉयलेट
