भ्रष्टाचार : PMGSY की सडक बनते ही उखड़ी, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

लाखों की सडक नहीं ठीक पाई 24 घंटे

बलरामपुर/रामानुजगंज

पीएमजीएसवाई द्वारा बलरामपुर जिले के देवगई से देवीगंज ग्राम तक बनाई गई सडक बनते ही जगह-जगह उखडने लगी है। क्षेत्रवासियों ने इस मामले में संबंधित उच्चाधिकारियों एवं जिला प्रशासन से जांच कर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना अंतर्गत ग्राम देवगई से देवीगंज तक के 3 किलोमीटर के सडक डामरीकरण हेतु विभाग द्वारा 25 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी। क्षेत्रवासियों ने बताया कि दो दिन पूर्व ही ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से सभी नियमों को ताक पर रखकर सडक की बिना सफाई कराये ही टायरिंग का कार्य शुरू कर दिया गया, जहां लोगों के विरोध को देखते हुये ठेकेदार द्वारा कुछ देर तो कार्य बंद करा दिया गया, लेकिन रात में बारिश होने के बाद भी टायरिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। नतीजा यह हुआ कि छोटे-बड़े वाहनों के चलने से टायरिंग 24 घंटे में ही उखडने लगा। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से कार्य कराकर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच करा दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। इस संबंध में प्रधानमंत्री सडक योजना के कार्यपालन अभियंता एलपी चैरे ने बताया कि मैं उक्त शिकायत पर मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लूंगा। यदि काम में कुछ गड़बड़ी मिली तो कार्यवाही की जायेगी।