सोलापुर. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में सोलापुर-पुणे नेशनल हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना मोहोल क्षेत्र के देवदरी पाटी के पास रात करीब 12 बजे हुई. बताया जा रहा है कि सभी यात्री पनवेल से अक्कलकोट देवदर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और कार सीधे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही जान चली गई.
हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर है.
इसी तरह सड़क हादसों की एक और दुखद खबर राजस्थान के उदयपुर से भी सामने आई है. शनिवार तड़के पुराने अहमदाबाद हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना सवीना थाना क्षेत्र के नेला तालाब के पास हुई. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मोहम्मद अयान (17), आदिल कुरैशी (14), शेर मोहम्मद (19) और गुलाम ख्वाजा (17) के रूप में हुई है, जो सभी उदयपुर के रहने वाले थे.
