बलरामपुर. जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में युवक से मोबाइल और नकदी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को कुसमी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई अपराध क्रमांक 06/2026, धारा 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत की है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित देवलाल राम पिता लक्ष्मण राम, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम केदली, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज ने थाने में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया कि 30 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे उसे दो युवक मिले, जिन्होंने कुएं में मशीन डालने के लिए मजदूरी का लालच देकर साथ चलने को कहा. दोनों युवक उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर सामरी रोड की ओर ले गए और जंगल के पास मोटरसाइकिल रोककर जान से मारने की धमकी दी.
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने जंगल की ओर ले जाकर लकड़ी-डंडे से डराते हुए उसके पास से वीवो कंपनी का मोबाइल फोन और 600 रुपये नकद जबरन लूट लिए तथा घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित किसी तरह जंगल से निकलकर सड़क पर पहुंचा, जहां काम कर रहे एक व्यक्ति से पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान सुलेमान और इस्तखार उर्फ बाबू के रूप में हुई, जो कुसमी के ही निवासी बताए गए.
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना कुसमी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस ने बाजारपारा कुसमी निवासी सुलेमान और ग्राम नवडीहा निवासी इस्तखार उर्फ बाबू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जहां दोनों आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया. इसके बाद कुसमी पुलिस ने दोनों आरोपियों को 15 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
