बलरामपुर..मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ कल से होने जा रहा है..इस तीन दिवसीय आयोजित होने वाली महोत्सव की तैयारियां जोरो पर है..और महोत्सव में शामिल होने वाले लोगों को महोत्सव स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिये स्थानीय प्रशासन ने पार्किंग की व्यवस्था की है..जिसके तहत 11 स्थानों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के ली पार्किंग बनाई गई है!..
बलरामपुर से जाने वाली वाहनों के लिये तातापानी चौकी के सामने, और नवाडीह रोड इसके साथ ही रामानुजगंज की ओर से आने वाली वाहनों के लिये धान मंडी तातापानी, स्कूल ग्राउंड तातापानी में पार्किंग बनाई गई है..इसके साथ ही बलरामपुर से रामानुजगंज की ओर जाने वाली वाहनों का रूट डायवर्ट लुरघुट्टा चौक से तथा रामानुजगंज से बलरामपुर की ओर जाने वाली वाहनों के लिये ग्राम जामवंतपुर से रूट डायवर्ट किया गया है!.
वही ग्राम तातापानी से होकर गुजरने वाली एनएच 343 पर भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर 13 जनवरी रात 10 बजे से 16 जनवरी की रात 12 बजे तक रोक लगा दी गई है!..
संबंधित खबर नीचे देखे!.
