बलरामपुर। तातापानी महोत्सव-2026 के आयोजन को देखते हुए जिले में यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है। यह महोत्सव 14 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा। महोत्सव के दौरान आम लोगों और वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज के प्रस्ताव पर यह निर्णय लिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार 13 जनवरी 2026 की सुबह 10 बजे से 16 जनवरी 2026 की रात 12 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर रामानुजगंज, तातापानी, बलरामपुर और सेमरसोत मार्ग में भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान मालवाहक वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।

– अम्बिकापुर से रामानुजगंज जाने वाले भारी वाहन अम्बिकापुर-लटोरी-जरही-वाड्रफनगर-प्रेमनगर मोड़ होते हुए रामानुजगंज पहुंचेंगे।
– वहीं कुसमी से रामानुजगंज जाने वाले वाहन कुसमी-राजपुर-सेमरसोत-डवरा-परसवार-प्रतापपुर-वाड्रफनगर-प्रेमनगर मोड़ मार्ग का उपयोग करेंगे।
– इसी तरह रामानुजगंज से अम्बिकापुर की ओर जाने वाले भारी वाहन रामानुजगंज-विजयनगर-त्रिकुंडा-प्रेमनगर मोड़-वाड्रफनगर होते हुए अम्बिकापुर जाएंगे।
