रायपुर। नए साल की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में ठंड ने अपना तीखा तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है। हालात ऐसे हैं कि कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास या उससे नीचे पहुंच गया है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के हिस्सों में शीतलहर का असर साफ नजर आ रहा है, वहीं सुबह के समय घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है।
मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को आने वाले दिनों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। रायपुर में तापमान पहले ही 11 डिग्री तक पहुंच चुका है और आगे और गिरावट की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है। इसके साथ ही उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शीतलहर का असर बना रह सकता है, जिससे सुबह-शाम की ठंड और ज्यादा चुभेगी।
राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं। कोहरे के साथ सर्द हवाएं चलने की संभावना है। आज अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने खास तौर पर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें –
छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में बनेगा रेस्ट हाउस, मरीज के परिजनों को मिलेगा घर जैसा सुकून!
अम्बिकापुर: जिला पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कतकालो का दबदबा, केशवपुर और रामपुर उपविजेता!
