नई दिल्ली। साल 2026 की शुरुआत के साथ ही आम लोगों और कारोबारियों को महंगाई का झटका लगा है। नए वर्ष के पहले ही दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। 1 जनवरी 2026 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम देशभर में बढ़ा दिए गए हैं, जिसका सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और छोटे व्यवसायों पर पड़ने की संभावना है। इससे बाहर खाने-पीने की चीजें महंगी हो सकती हैं।
ऑयल कंपनियों द्वारा की गई इस बढ़ोतरी में प्रति कॉमर्शियल सिलेंडर 110 से 112 रुपये तक की वृद्धि की गई है। राजधानी दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर अब 1691.50 रुपये में मिल रहा है, जबकि पहले इसकी कीमत 1580.50 रुपये थी। कोलकाता में यह 1684 रुपये से बढ़कर 1795 रुपये, मुंबई में 1531.50 रुपये से बढ़कर 1642.50 रुपये और चेन्नई में 1739.50 रुपये से बढ़कर 1849.50 रुपये हो गया है। राहत की बात यह है कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम घरेलू उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं झेलना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ में भी इस बढ़ोतरी का असर साफ तौर पर देखने को मिला है। राज्य के सभी जिलों में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं। बलौदाबाजार में जहां घरेलू सिलेंडर 933 रुपये में ही मिल रहा है, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1903.50 रुपये हो गई है। बलरामपुर में 19 किलो वाला सिलेंडर 1932 रुपये, बस्तर में 1768.50 रुपये, बेमेतरा में 1899 रुपये और बिलासपुर में 1932 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह दुर्ग, धमतरी, जशपुर, कांकेर, जांजगीर और गौरेला-पेंड्रा-मारवाही सहित अन्य जिलों में भी कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 110 से 112 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2025 में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती की गई थी, जिससे कारोबारियों को थोड़ी राहत मिली थी। नवंबर और दिसंबर में लगातार दाम घटने के बाद नए साल में एक बार फिर तेज बढ़ोतरी ने होटल और रेस्टोरेंट संचालकों की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही रुख जारी रहा तो आने वाले दिनों में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ना तय है।
वहीं घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल राहत बनी हुई है। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में 14 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अप्रैल 2025 के स्तर पर ही उपलब्ध है। ऐसे में नए साल की शुरुआत जहां कारोबारियों के लिए महंगी साबित हुई है, वहीं आम रसोई को फिलहाल राहत मिली हुई है।
इसे भी पढ़ें –
छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में बनेगा रेस्ट हाउस, मरीज के परिजनों को मिलेगा घर जैसा सुकून!
अम्बिकापुर: जिला पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कतकालो का दबदबा, केशवपुर और रामपुर उपविजेता!
आस्था और उल्लास के साथ हुआ नए साल 2026 का आगाज, माँ महामाया मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
