बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..धनवार जांच नाके से बड़ी खबर निकलकर आ रही है..पुलिस ने गांजा तस्करी करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..और लगभग 6 करोड़ का गांजा जप्त किया है..फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है..वही विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस मामले में बड़े सिंडिकेट का खुलासा पुलिस करने वाली है!.
बता दे की मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी..की ट्रक में भूसे के अंदर गांजा छिपाकर पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा है..जिसके बाद बसंतपुर थाने की पुलिस ने धनवार जांच नाके पर मुखबिर की निशानदेही पर से उक्त ट्रक जो ओडिशा से उत्तरप्रदेश की ओर जा रही थी उसकी जांच की..जांच के दौरान पुलिस ने लगभग 12 क्विंटल गांजा बरामद किया..इधर आलाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने ट्रक समेत गांजा जप्त करते हुए..तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है..
मामले की जांच में बसंतपुर थाने की पुलिस जुटी हुई है..और आरोपियों से पूछताछ का क्रम जारी है..विभागीय सूत्रों का मानना है की गांजा तस्करी से जुड़े इस मामले में बड़े सिंडिकेट का खुलासा हो सकता है!.
