
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड ने अब अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड महसूस की जा रही है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में सुबह और देर रात घना कोहरा छाया रह रहा है, वहीं दिन में भी सर्द हवाओं के कारण लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है और अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लेना मजबूरी बनता जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, 25 दिसंबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर दर्ज की गई है और आने वाले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है। खासतौर पर उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के इलाकों में ठंड का असर और तेज होने की संभावना है। रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में पारा लुढ़कने का अनुमान जताया गया है।
राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां अगले दो दिनों तक कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड बनी रह सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ठंड और कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता भी प्रभावित हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों से ठंड के मौसम में सतर्क रहने, गर्म कपड़े पहनने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। खासकर सुबह-शाम बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें –
अम्बिकापुर रिंग रोड पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
अम्बिकापुर: शराब लेने पहुंचे ग्राहकों की सरेआम पिटाई, खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
5 रुपये में भरपेट भोजन की शुरुआत, 100 अटल कैंटीन से मिलेगी राहत थाली




