बलरामपुर में होगा 20 एकड़ में वृक्षारोपण…

घुघरीकला में 20 एकड़ में वृक्षारोपण का काम हुआ शुभारंभ
प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने लगाया वृक्षारोपण
बलरामपुर 
विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम घुघरीकला में 16 जुलाई को कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तिलासाय, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों तथा ग्रामीणों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने मिलकर 20 एकड़ क्षेत्र में लगने वाले वृहद् वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया।
जिले में इस वर्ष वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के योजनाबद्ध प्लान किया गया है और इसी अनरूप शासकीय उद्यान नटवरनगर एवं वन विभाग के नर्सरी में फलदार एवं छायादार पौधे बड़ी मात्रा में तैयार करवाया गया। ताकि खाली पडे़ शासकीय भूमि एवं शासकीय स्कूल भवन कार्यालय में लगाया जा सके। घुघरीकला में वृहद् वृक्षारोपण में सभी वर्ग के लोगों में पौधे लगाने का अच्छा उत्सुकता देखने को मिला। इस अवसर पर प्रशिक्षु डी.एफ.ओ. श्री कृष्ण जाधव, अनुविभागीय अधिकारी श्री श्याम सिंह पैंकरा एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र मरकाम एवं जनपद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण शामिल थे।