संभागायुक्त के आदेश की नाफ़रमानी …
शहडोल
“अजय पाल”
शहडोल जयसिंह नगर पंचायत के सी ई ओ ओमकार सिंह मुख्यालय अटैच दिनांक 04.07.2016 होने के बाद भी देर रात पंचायत में काम करते कैमरे में हुए कैद , जयसिंह नगर पंचायत के सी.ई. ओ ओमकार सिंह का कुछ दिनों पहले पैसे के लेन् देंन् का आडियो वायरल हुआ। ऑडियो वायरल होने के बाद कमिश्नर डी पी अहिवार ने जांच के आदेश दिए और ओमकार सिंह को शहडोल मुख्यालय अटैच कर दिया जयसिंह नगर पंचायत का प्रभार तहसीलदार भागीरथ लहरे को सौंपा गया था।
सी ई ओ ओमकार सिंह के ऊपर पहले भी जयसिंह नगर पंचायत में रहते अपने पद का दुरूपयोग करने की शिकायत मिलती रहती थी उन्होंने कई शासकीय निर्माण के कार्यो में हेरा फेरी भी की मुख्यालय में अटैच होने के बाद दिनांक 10.07.2016 देर रात तक पंचायत जयसिंह नगर मै बैक डेट का चेक काटते वीडियो में नज़र आये मामले की जांच की जाय तो और भी तथ्य सामने आ सकते है
वही इस मामले शहडोल कमिश्नर ने कहा कि यह बहुत ही गम्भीर मामला है अगर मैंने सी ई ओ को मुख्यालय अटैच किया है तो वो कही भी काम कर सकते है लेकिन जयसिंह नगर पंचायत में काम नही कर सकते इस मामले की मै जाच कराऊँगा
जयसिंह नगर के सी.ई.ओ ओमकार सिंह के हौसले इतने बुलंद है कि शासन का आदेश तक नही मान रहे है,, दबंगई इतनी कि जिला पंचायत में अटैच होने के बाद भी जनपद में देर रात तक पुरानी फाइलो में सुधार और पुराने तारीखो में चेक व कैश बुक भरे जा रहे है।