
बलरामपुर। जिले में अवैध मदिरा के कारोबार पर विराम लगाने प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी एस.एन. साहू के मार्गदर्शन में चल रहे विशेष अभियान के तहत बसंतपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की खेप जब्त की गई और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
कार्यवाही ग्राम बाजरा में की गई, जहां आबकारी विभाग को अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी। टीम के मौके पर पहुंचने पर दशरथ सरूता को अवैध रूप से विदेशी शराब ले जाते हुए पकड़ा गया। जांच में उसके पास से 17.64 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई, जो उत्तर प्रदेश विक्रय हेतु चिन्हांकित थी। साथ ही परिवहन के लिए इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे स्थित होटल-ढाबों में शराब परोसने और पिलाने वालों पर भी कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब से संबंधित किसी भी सूचना को आबकारी नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 07831-299241 या टोल फ्री नंबर 14405 पर तुरंत साझा करें, ताकि ऐसे अवैध कारोबार पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: पूर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष की अस्पताल में संदिग्ध मौत ने भड़काया आक्रोश..!




