
सूरजपुर। जिले के रामनगर में शुक्रवार, 10 अक्टूबर को श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। शिव महापुराण कथा के शुभारंभ से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। डीजे, नगाड़ों और भक्ति गीतों की मधुर ध्वनियों से रामनगर, रामपुर, रुनियाडीह और सरस्वतीपुर की गलियां भक्तिमय माहौल से गूंज उठीं।
कलश यात्रा का आरंभ रामनगर स्टेडियम ग्राउंड से हुआ, जो रामपुर और सरस्वतीपुर मार्ग से होते हुए रुनियाडीह स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर तक पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने रेण नदी से जल भरकर विधि-विधान से पूजन किया और पुनः कलश लेकर स्टेडियम ग्राउंड लौटे। महिलाओं और युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सिर पर कलश धारण कर महिलाएं भक्ति गीतों पर झूमती हुई आगे बढ़ रही थीं।
इस यात्रा में शिव-पार्वती का रूप धारण किए स्थानीय कलाकार विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। बच्चों और युवाओं ने उनके साथ सेल्फी लेकर इस पवित्र क्षण को यादगार बनाया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने पूरे आयोजन को और अधिक भव्य बना दिया।

कथा आयोजन के मुख्य जजमानों में दौलत जायसवाल – आशा जायसवाल, सुरेश जायसवाल – संगीता जायसवाल, राहुल जायसवाल – रश्मि जायसवाल, उमाशंकर जायसवाल – किरण जायसवाल, राजकुमार कुशवाहा – नीला देवी, मानिकचंद प्रजापति – सीता प्रजापति, अली प्रजापति – भुनेश्वरी प्रजापति और गंभीरा प्रजापति – गंगोत्री प्रजापति सहित कई परिवार शामिल हैं।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कथा आयोजन समाज में आध्यात्मिकता और नैतिक मूल्यों के प्रसार के उद्देश्य से किया जा रहा है। कथा का शुभारंभ 11 अक्टूबर से होगा, जिसमें श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य श्री विनायकांत त्रिपाठी शिवपुराण की अमृतवाणी से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे। आयोजन स्थल को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाकर उसे भव्य रूप दिया गया है।
पिछले वर्ष यहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ था, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी थी और पूरा रामनगर भक्ति में रंग गया था। इस वर्ष भी ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने पहुंचे हैं।
कथा का समापन शिव विवाह, गणेश जन्मोत्सव, कार्तिकेय चरित्र, नंदी अवतार, हनुमान जन्मोत्सव और द्वादश ज्योतिर्लिंग महोत्सव के साथ होगा। प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, प्रसाद वितरण और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
पूरे क्षेत्र में “हर हर महादेव” के जयघोष गूंज रहे हैं। रामनगर का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा है, जहां हर ओर शिव नाम की गूंज सुनाई दे रही है।
इस भव्य आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था और सेवा कार्यों की जिम्मेदारी गणेश जायसवाल, राहुल जायसवाल, हुपेश कुमार प्रजापति, शिवप्रसाद सिंह, अमन जायसवाल, ओमप्रकाश कुशवाहा, पिंटू शर्मा, मृत्युंजय जायसवाल, संगीता सिंह, रोहित प्रताप सिंह, रुकमणि सिंह, बिजेंद्र सिंह (पप्पू), दिनेश प्रजापति, दीपेश कुशवाहा, सतीश जायसवाल, मनोहर सिंह, नार सिंह, संतोष पावले, दुर्गा सिंह, कुंजल प्रजापति, मंधारी सिंह, संजय मानिकपुरी, राजू यादव, तुलेश्वर प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, डॉ. प्लास, गोवर्धन केवट, बृजेश केवट, लाखों चंद, राजू सिंह, उदय दास सहित गणेश समिति के सभी सदस्यों द्वारा निभाई जा रही है।