
बलरामपुर। जिले में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कटारा के निर्देश पर उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों और नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल चर्चा आयोजित की गई। इस बैठक का संचालन अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन बोरघरिया ने किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आयोजित इस चर्चा में मतदाता जागरूकता अभियान को कॉलेज स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। श्री बोरघरिया ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर, पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जाए, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने हाल ही में ECINET नामक एकीकृत मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से नागरिक फॉर्म भरने, निर्वाचन अधिकारियों से संपर्क करने, समस्या समाधान पाने और चुनाव संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने महाविद्यालय स्तर पर युवाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियों का सतत आयोजन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर नंद कुमार देवांगन एवं वरिष्ठ प्राचार्य सी.एल. पाटले ने सुझाव दिया कि महाविद्यालयों में आयोजित अन्य सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को भी जोड़ा जाए, ताकि संदेश अधिक प्रभावी रूप से विद्यार्थियों तक पहुंचे।
चर्चा में जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, नोडल प्रोफेसर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जिले में यह विशेष मतदाता जागरूकता अभियान 15 अक्टूबर तक निरंतर आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवाओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।