बलरामपुर. वन विभाग की सख्त कार्रवाई के तहत सेमरसोत अभयारण्य के कोदौरा रेंज में अवैध रूप से संग्रहित इमारती लकड़ी की बड़ी खेप जप्त की गई है. मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में घाघरा बीट के ग्राम झलारिया स्थित पटेलपारा में दो घरों पर दबिश दी गई, जहां से भारी मात्रा में वन उपज बरामद की गई.
उप निदेशक एलिफेंट रिज़र्व सरगुजा के निर्देश पर और अधीक्षक सेमरसोत अभयारण्य बी.एस. भगत के मार्गदर्शन में रेंजर कोदौरा विनय टंडन के नेतृत्व में की गई सर्च कार्रवाई के दौरान भागी पिता कृष्णा तथा अर्जुन यादव पिता मानिकचंद यादव के घर से बीजा लट्ठा 3 नग, साल चिरान 24 नग, बीजा चिरान 39 नग सहित इमारती लकड़ी व फर्नीचर निर्माण के औजार बरामद किए गए. जप्त किए गए वनोपज का मूल्य लगभग ₹30,000 आँका गया है.

वन विभाग ने कब्जे में ली गई लकड़ी को डिपो भेजते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत पीओआर प्रकरण दर्ज किया है. कार्रवाई के बाद क्षेत्र में लकड़ी तस्करों में भय का माहौल देखा जा रहा है.
पूरी कार्रवाई में गेम रेंजर शिवप्रसाद के साथ दिनेश चौहान, रजनीश शुक्ला, समलु राम, निर्मल बड़ा, रविशंकर, सुसन्ना मिंज, प्रेमदानी टोप्पो सहित वन बल एवं पुलिस बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें –
Ambikapur News: SIR कार्य में लापरवाही महंगी पड़ी, शिक्षक पर गिरी गाज, सस्पेंड
