
जांजगीर चांपा। 13 सितम्बर का जिला मुख्यालय में डिप्टी सीएम अरुण साव अटल परिसर, चौपाटी, नालंदा परिसर के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के लिए पहुंचे थे. बी टी आई चौक के लोकार्पण का कार्यकम था. कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी नगर पालिका के अधिकारी,कर्मचारियों थी. लेकिन नगर पालिका के अधिकारी, एवं कर्मचारियों द्वारा व्यवस्था बनाने में बड़ी लापरवाही बरती गई। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम के अनुरूप कार्यक्रम नहीं बन पाया. कार्यक्रम में मंच, माइक, मंच संचालन में अव्यवस्था देखने को मिली. जिसके चलते डिप्टी सीएम अरुण साव नाराज हुए थे।
कार्यक्रम में अव्यवस्था को लेकर फटाफट न्यूज पहले ही आगाह कर दिया था कि कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था से नगर पालिका के कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश जारी कर नगर पालिका जांजगीर नैला में पदस्थ ज्ञानेंद्र कुर्रे सहा. ग्रेट 3, डी नारायण आदित्य, इंजिनियर, शिवदेव बर्मन इंजिनियर का स्थानांतरण कर दिया गया है। जिसको लेकर नगर पालिका में हड़कंप मचा हुआ हैं। इसके पहले और भी कई शिकायतें इनके खिलाफ उच्च अधिकारियों को मिली थी।