
बलरामपुर..देर शाम सीतारामपुरपाठ गांव में भालू के आमद ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया..मक्के की खेत से गुजर रहे ग्रामीण गणेश यादव पर भालू ने हमला कर दिया..जिसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव को इस घटनाक्रम की सूचना दी गई..और आनन -फानन में घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल लाया गया ..जहां उसकी हालत पहले से बेहतर बतायी जा रही है..इधर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सिंहदेव ने डीएफओ आलोक वाजपेयी को घटनाक्रम से अवगत कराया..और फौरी तौर घायल को तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है!..
जानकारी के मुताबिक 62 वर्षीय घायल गणेश यादव अपने घर के पास मक्के के की खेत से गुजर रहे थे..इसी दौरान खेत में मौजूद भालू ने गणेश यादव पर हमला कर दिया..गणेश की चीख पुकार सुन उसके परिजन मौके पर पहुंचे..और किसी तरह भालू के चंगुल से गणेश को छुड़ाया..जिसके बाद ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव को घटनाक्रम की सूचना दी..और घायल को त्वरित उपचार मिल सके इस दिशा में पहल करते हुए घायल दिनेश को जिला अस्पताल लाया गया..जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है!.
वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव ने इस संबंध में डीएफओ आलोक वाजपेयी से चर्चा की..और डीएफओ ने वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर घायल को तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवा दी है..
बता दे सीतारामपुरपाठ प्रकृति के मनोरम दृश्य के लिये जाना पहचाना जाता है..और यह गांव सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र का हिस्सा है..जो कि वाइल्ड लाइफ फारेस्ट में आता है..बावजूद इसके रेगुलर फारेस्ट के डीएफओ वाजपेयी ने मानवीय पहल करते हुए..वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर घायल को आर्थिक राहत प्रदान की है!.