
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश के नाम से जाना जाता है. इसी तरह जांजगीर चांपा जिले को भी शांत जिले के नाम से जानते है. यूपी, बिहार में देखा जाता रहा कि नेताओं के स्वागत के लिए कार्यकर्ता नए नए तरीके अपना कर स्वागत किया जाता है. कोई अपने नेता का स्वागत बंदूक से हवाई फायर करके करता है, तो कोई तलवार भेंट स्वरूप देकर करता है. कोई गाड़ी का काफिला निकाल कर करता है. लड्डू, मिठाई से तौल कर भी स्वागत करते सुना, देखा होगा। लेकिन आज शहर में बाहुबली जैसे प्रदर्शन कर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का स्वागत बुलडोजर का रैली निकाल कर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया .जो शहर में चर्चा का विषय बना रहा। विपक्ष के विधायक ने इस तरह के प्रदर्शन को शहर में अशांति फैलाने का प्रयास बताया। विधायक व्यास कश्यप ने कहा कि बुलडोजर चलाना है तो अवैध कारोबारियों पर चलाए, रोड पर रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन करना बाहुबली नेताओं की निशानी है।
शहर के लोगों ने भी इस तरह का प्रदर्शन जिले में पहली बार देखा, लोगो का भी कहना था कि इस प्रकार के प्रदर्शन के क्या मायने है, क्या दिखाना चाह रहे थे समझ नहीं आया। हालांकि इस प्रकार के स्वागत करने का चलन छत्तीसगढ़ में नया है.जो आजकल ट्रेडिंग में है.अपने नेताओं को खुश करने के लिए कार्यकर्ता कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। ट्रैक्टर का रैली,बैलगाड़ी का रैली,या कहे आजकल बुलडोजर का रैली निकाल कर करते है।
उप मुख्यमंत्री का स्वागत करने तलवार लेकर पहुंचा युवक…
सर्किट हाउस में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने मुख्यमंत्री का स्वागत करने युवक तलवार लेकर पहुंच गया. सर्किट हाउस में ड्यूटी में तैनात पुलिस वालो की भी नजर उस युवक पर नहीं पड़ी । जब एक व्यक्ति को शक हुआ तो इसकी सूचना एडिशनल एसपी को दी . बाद में युवक को तलवार के साथ स्वागत करने से रोका गया। अपने नेता को खुश करने के लिए कार्यकर्ता अति उत्साह में क्या कुछ कर लेते है इसका उदाहरण आज देखने को मिला।