राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने छात्रावास का किया निरीक्षण…

बलरामपुर/रामानुजगंज

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय के अपने बलरामपुर प्रवास के दौरान नवीन प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण कर छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों को बारीकी से जानकारी दी एवं पूरे छात्रावास परिसर का निरीक्षण कर छात्रावास की कमियों को दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने छात्रावास के सभी छात्राओं से एक-एक कर मुलाकात कर उनसे उनकी परेशानियों को समझा व पढ़ाई कर सुनहरा भविष्य बनाने की सलाह दी। श्री पांडेय ने छात्राओं को गुड टर्च एवं बेड टर्च के विषय में भी अवगत कराया व छात्राओं को उनके जीवन से जुड़ी विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुये शिक्षा के महत्व को बताने के लिये विभिन्न प्रेरणादायी महिलाओं के जीवन के विषय में प्रकाश डाला। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान मंजूषा भगत, आशा शुक्ला सहित महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

महिला होम गार्ड की नहीं लगाई गई थी ड्यूटी
नवीन प्री मैटिक कन्या छात्रावास बलरामपुर निरीक्षण करने पहुंची राज्य महिला आयोग अध्यक्ष को जानकारी मिली कि छात्रावास में महिला होम गार्ड की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। सुरक्षा को लेकर चिंतित राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने महिला होम गार्ड की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये।